Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23.75 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी ने SMAT में मचाई तबाही, अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को सेमीफाइनल में धांसू एंट्री दिलाई

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 03:15 PM (IST)

    SMAT के क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में एमपी की टीम ने 4 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। मैच में मिली जीत के साथ ही एमपी की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। इस मैच में एमपी टीम की जीत में वेंकटेश अय्यर का ऑलराउंड प्रदर्शन काफी सुर्खियों में रहा।

    Hero Image
    Venkatesh Iyer के ऑलराउंड प्रदर्शन से SMAT के Semi Final में पहुंची मध्य प्रदेश की टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MP Vs Saurashtra SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश का सामना सौराष्ट्र से हुआ, जिसमें एमपी की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगत बना ली है। इस मैच में एमपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में एमपी की टीम ने 4 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। इस तरह मैच में मिली जीत के साथ ही एमपी की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। इस मैच में एमपी टीम की जीत में वेंकटेश अय्यर का ऑलराउंड प्रदर्शन काफी सुर्खियों में रहा।

    Venkatesh Iyer के ऑलराउंड प्रदर्शन से SMAT के Semi Final में पहुंची मध्य प्रदेश की टीम

    दरअसल, सौराष्ट्र के खिलाफ मध्य प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही। हरविक देसाई 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए।

    तारंग गोल्डन डक पर आउट हुए। टीम की तरफ से चमके तो सिर्फ चिराग जानी, जिन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन की पारी खेली। उनकीपारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, मध्य प्रदेश की तरफ से वेंकटेश अय्यर और आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी की। दोनों ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शिवम और त्रिपुरेश ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

    यह भी पढ़ें: 'क्रिकेटर नहीं डॉक्टर कहिए' IPL में जिसके लिए KKR ने लुटाए 23.75 करोड़, वो अब करने जा रहा है पीएचडी

    इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। टीम की तरफ से अर्पित ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 33 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अय्यर के अलावा हरप्रीत सिंह भाटिया ने सिर्फ 9 गेंदों में 22 रन बनाकर मध्य प्रदेश को जीत दिलाने मे अहम भूमिका रोल निभाया। इस मैच में मिली जीत के साथ मध्य प्रदेश की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री की। अब 13 दिसंबर को बेंगलुरु में मध्य प्रदेश की टीम सेमीफाइनल खेलेगी।

    IPL 2025 Auction में KKR ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा

    बता दें कि वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 ऑक्शन में केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वेंकटेश साल 2021 से आईपीएल खेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने आईपीएलन्‍ में 50 मैच खेलते हुए1326 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्‍होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 104 रन है। लीग में उन्‍होंने 3 विकेट भी झटके हैं।