Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्रिकेटर नहीं डॉक्टर कहिए' IPL में जिसके लिए KKR ने लुटाए 23.75 करोड़, वो अब करने जा रहा है पीएचडी

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:11 PM (IST)

    Venkatesh Iyer इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्‍शन हुआ। हाल ही में इस नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर सबसे बड़ी बोली लगाई थी। केकेआर ने उन्‍हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। पिछले सीजन की विजेता कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था।

    Hero Image
    पिछले 4 सीजन से कोलकाता का हिस्‍सा थे वेंकटेश। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 से पहले साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्‍शन हुआ था। हाल ही में हुए इस ऑक्‍शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर सबसे बड़ी बोली लगाई थी। केकेआर ने उन्‍हें 23.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सीजन की विजेता कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था। ऑक्‍शन में भी कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर पर सबसे मोटी रकम खर्च की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह IPL 2025 में फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी करते नजर आ सकते हैं।

    पीएचडी कर रहे है वेंकटेश

    आईपीएल के 18वें सीजन से पहले वेंकटेश अय्यर पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, वेंकटेश अय्यर के नाम के आगे जल्द ही डॉक्टर लगने वाला है। उन्‍होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। वह अब पीएचडी कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में वेंकटेश अय्यर ने खुलासा किया कि वह पीएचडी कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा, "मुझे पढ़ाई के कारण ही मैदान पर फैसले लेने में आसानी होती है। मैं चाहता हूं क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान भी रखे। मैं अभी पीएचडी कर रहा हूं।" बता दें कि वेंकटेश फाइनेंस में पीएचडी कर रहे हैं। ऐसे में पीएचडी होने के बाद उनके नाम के आगे डॉक्‍टर लग जाएगा।

    वेंकटेश अय्यर 2021 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्‍होंने लीग में अब तक 50 मैच खेले हैं। इस दौरान अय्यर ने 31.57 की औसत और 137.13 की स्‍ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्‍होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 104 रन है। लीग में उन्‍होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

    ये भी पढ़ें: Venkatesh Iyer Marriage: वेंकटेश अय्यर की पत्नी हैं टैलेंट की खान, स्पोर्ट्स से लेकर फैशन तक हर तरफ है जलवा

    कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 2021 में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्‍शन में केकेआर ने उन्‍हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगले 3 सीजन वह KKR का हिस्‍सा रहे। IPL 2025 से पहले KKR ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था। नीलामी में कोलकाता ने वेंकटेश को एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया।

    ये भी पढ़ें: KKR ने बिना उम्‍मीद वाले भारतीय ऑलराउंडर को बना डाला मालामाल, IPL Auction में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा