Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR ने बिना उम्‍मीद वाले भारतीय ऑलराउंडर को बना डाला मालामाल, IPL Auction में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 07:35 PM (IST)

    आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जब वेंकटेश अय्यर का नाम आया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 2375 करोड़ रुपये की रकम लगाने को तैयार होगी। ऑक्शन में वेंकटेश को खरीदने के लिए सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर की टीम के बीच जंग हुई। अंत में केकेआर की टीम ने बाजी मारते हुए उन्हें खरीद लिया।

    Hero Image
    Venkatesh Iyer को IPL 2025 Auction में KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Venkatesh Iyer Comeback to KKR: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की लॉटरी लगी। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ फिर से खरीदा। अय्यर, जो चौथे सेट में कैप्ड ऑलराउंडर के साथ मौजूद थे, उन्हें अपने बेस प्राइस (2 करोड़ रुपये) से 11 गुना ज्यादा की कीमत मिली। वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए KKR और RCB की टीम के बीच तगड़ी बिडिंग वॉर देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंत में बाजी मारते हुए वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। पिछले आईपीएल सीजन तक उनकी सैलरी 8 करोड़ रुपये थी। अब उन्हें मेगा ऑक्शन में केकेआर ने मालामाल बना दिया।

    Venkatesh Iyer को IPL 2025 Auction में KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा

    दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जब वेंकटेश अय्यर का नाम आया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 23,75 करोड़ रुपये की रकम लगाने को तैयार होगी। ऑक्शन में वेंकटेश को खरीदने के लिए सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर की टीम के बीच जंग हुई। फिर 8 करोड़ रुपये के साथ आरसीबी बिडिंग वॉर में कूदी और लखनऊ की टीम ने इसके आगे बोली नहीं लगाई।

    फिर केकेआर और आरसीबी के बीच वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए तगड़ी जंग हुई। अंत में केकेआर की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। 

    यह भी पढ़ें: KKR squad for IPL 2025 Live: वेंकटेश अय्यर पर पानी की तरह बहाया रुपया, अब ऐसा है KKR का स्‍क्‍वाड

    Venkatesh Iyer IPL Earnings: वेंकटेश हुए मालामाल

    • बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
    • सोल्ड प्राइस- 23.75 करोड़ रुपये
    • पिछले IPL Auction में कितने में बिके थे- 20 लाख रुपये में खरीदा था

    Venkatesh Iyer का ऐसा रहा IPL करियर

    वेंकटेश अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में 15 मैचों में 370 रन बनाए थे। वहीं, आईपीएल में डेब्यू उन्होंने साल 2021 में किया था। केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2021 ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था और अब चार साल बाद उन्होंने वेंकटेश अय्यर को 23.55 करोड़ रुपये का तगड़ा फायदा हुआ हैं। वेंकटेश ने आईपीएल में कुल 50 मैच खेलते हुए 1326 रन बना लिए हैं।