Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR Team for IPL 2025: कोलकाता ने 119.95 करोड़ खर्च करके 21 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 10:12 AM (IST)

    कोलकाता नाइटराइडर्स ने जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के जरिये अपना 21 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड बना लिया है। केकेआर ने इन खिलाड़‍ियों को खरीदने में 119.95 करोड़ रुपये खर्च किए। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले छह खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। मेगा नीलामी में केकेआर के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे जिन्‍हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

    Hero Image
    कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपना 21 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड बनाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल 2025 के लिए 21 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार हो गया है। जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 119.95 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी ब्रिगेड तैयार की। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद हो कि आईपीएल 2025 नीलामी से पहले केकेआर ने रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को रिटेन किया था। रिंकू सिंह टीम के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 13 करोड़ रुपये में बरकरार रखा। केकेआर की टीम आईपीएल इतिहास में चार बार फाइनल में पहुंची, जिसमें से तीन बार चैंपियन बनी है।

    बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) और हर्षित राणा (4 करोड़) रुपये में रिटेन किया।

    आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का स्‍क्‍वाड:

    रिटेन किए गए खिलाड़ी

    • रिंकू सिंह (13 करोड़)
    • वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
    • सुनील नरेन (12 करोड़)
    • आंद्रे रसेल (12 करोड़)
    • रमनदीप सिंह (4 करोड़)
    • हर्षित राणा (4 करोड़)

    नीलामी के पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    वेंकटेश अय्यर - (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 23.75 करोड़), क्विटंन डी कॉक (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 3.60 करोड़), रहमानुल्‍लाह गुरबाज (बेस प्राइस - 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), एनरिच नॉर्ट्जे (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 6.50 करोड़), अंगरिक्ष रघुवंशी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 3 करोड़), वैभव अरोड़ा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.8 करोड़), मयंक मार्कंडे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)।

    दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    रोवमैन पावेल (2 करोड़), मनीष पांडे (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख), स्‍पेंसर जॉनसन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2.8 करोड़), लवनीथ सिसौदिया (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), अजिंक्‍य रहाणे (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 1.50 करोड़), अनुकूल रॉय (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 40 लाख), उमरान मलिक (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख)

    केकेआर का बेहतरीन प्रदर्शन

    केकेआर आईपीएल इतिहास में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है। गौतम गंभीर की कप्‍तानी में फ्रेंचाइजी ने 2012 और 2014 में खिताब जीता। फिर श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व में आईपीएल 2024 का खिताब जीता। 2021 में भी केकेआर फाइनल में पहुंचा था, लेकिन तब उसे रनर्स-अप पर संतुष्‍ट होना पड़ा था। केकेआर 9 सीजन में लीग स्‍टेज से बाहर हुई जबकि चार बार प्‍लेऑफ में पहुंची।

    लीग में सफर

    कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल इतिहास में तीन बार खिताब जीतने का कमाल किया है और उसका लक्ष्‍य चौथी बार खिताब अपने नाम करने का होगा। मौजूदा नीलामी में फ्रेंचाइजी की कोशिश तगड़ा स्‍क्‍वाड बनाने की होगी, जिससे वह मजबूत टीमों को कड़ी टक्‍कर देने में कामयाब हो सके।

    आईपीएल इतिहास में केकेआर का प्रदर्शन
    साल लीग में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
    2008 छठा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2009 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2010 छठा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2011 चौथा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2012  दूसरा (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
    2013 सातवां (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2014 दूसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
    2015 पांचवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2016 चौथा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2017 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2018 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2019 पांचवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2020 पांचवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2021 चौथा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
    2022 सातवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2023 सातवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2024 पहला (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन