Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 में विलेन बने Krunal Pandya या है कोई हमशक्ल? फैंस कंफ्यूज, ‘X’ पर आया मीम्स का सैलाब

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 11:46 AM (IST)

    Krunal Pandya Pushpa 2 पुष्पा-2 फिल्म में अल्लू-अर्जुन रश्मिका मंदाा और फहाद फाजिल के अलावा एक और किरदार इंटरनेट पर छाया हुआ है। विलेन के रोल में दिखे तेलुगू एक्टर तारक पोनाप्पा को देखकर कई लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। उन्हें फैंस भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या समझ रहे हैं। क्रुणाल हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं जिनकी तस्वीरें फैंस एक्स पर शेयर कर रहे हैं।

    Hero Image
    Pushpa 2 फिल्म में विलेन पोनाप्पा को Krunal Pandya समझ रहे फैंस

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Krunal Pandya Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' का क्रेज इस वक्त पूरे देश पर छाया हुआ है। हर दिन पुष्पा-2 फिल्म अपने नाम नए रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। पहले ही दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 283 करोड़ से ओपनिंग की थी और एक हफ्ते से पहले फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई 880 करोड़ के आसपास हासिल कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फिल्म कई अलग-अलग तरीके से सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें एक ट्रेंड जो एक्स पर खूब वायरल हो रहा है, वह हैं क्रिकेट क्रुणाल पांड्या का, जिनकी फिल्म में खूब चर्चा हो रही हैं।

    तेलुगू एक्टर तारक पोनाप्पा केमियो जो कि फिल्म में विलेन का रोल निभाते हुए नजर आए, उनकी तुलना क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या से हो रही हैं। पुष्पा फिल्म के विलेन को लोग क्रुणाल पांड्या समझ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।

    Pushpa 2 फिल्म में विलेन पोनाप्पा को Krunal Pandya समझ रहे फैंस

    दरअसल, पुष्पा-2 फिल्म में अल्लू-अर्जुन, रश्मिका मंदाा और फहाद फाजिल के अलावा एक और किरदार इंटरनेट पर छाया हुआ है। विलेन के रोल में दिखे तेलुगू एक्टर तारक पोनाप्पा को देखकर कई लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। उन्हें फैंस भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या समझ रहे हैं। क्रुणाल हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं, जिनकी तस्वीरें फैंस एक्स पर शेयर कर रहे हैं।

    क्रुणाल और तारक के लुक में समानता देख फैंस कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। तारक ने पुष्पा-2 फिल्म में बुग्गा रेडी का रोल किया। वह मूवी के विलेन हैं, जिसका क्लाइमैक्स के वक्त अल्लू अर्जुन से सामना होता है।

    उनकी एक्टिंग और शकल को देखकर फैंस उन्हें क्रुणाल पांड्या का हमशक्ल बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जा चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि आरसीबी का खून पुष्पा-2 में। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि वाह क्या डेब्यू है क्रुणाल भाई।

    यह भी पढ़ें: Hardik Pandya के भाई क्रुनाल थे Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 का हिस्सा? ये तस्वीरें देख बोलेंगे- ओ तेरी

    बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब क्रुणाल पांड्या को किसी सेलिब्रेटी के साथ तुलना की गई हो। साल 2019 में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को हैप्पी बर्थडे विश करते हुए उन्हें अपना हमशक्ल बताया था। क्रुणाल के इस पोस्ट पर अजय ने जवाब देते हुए लिखा था कि शुक्रिया क्रुणाल एक डबल रोल की फिल्म में साथ में काम करते हैं।