Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया फॉलोऑन, कप्तान मसूद और बाबर ने किया पलटवार

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 11:29 PM (IST)

    पाकिस्तान ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। शान मसूद और बाबर आजम ने सपाट पिच पर मेजबान टीम के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए पलटवार किया। शान मसूद ने अपना छठा टेस्ट शतक बनाया। यह साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान के किसी कप्तान का पहला शतक है। बाबर आजम ने 81 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मसूद और बाबर। फोटो- PCB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 213/1 का स्कोर बना लिए हैं और वे अब भी 208 रनों से पीछे हैं। मेजबान टीम के 615 के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 194 के स्कोर पर ही समाप्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम ने सर्वाधिक 58 रनों का योगदान दिया। इसके बाद उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने गजब का जुझारूपन दिखाया। कप्तान शान मसूद के साथ बाबर ने पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने से कुछ ओवर पहले ही बाबर 81 रन बनाकर आउट हुए और इस साझेदारी का अंत हुआ। 102 रन बनाकर अविजित लौटे शान के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है।

    तेज गेंदबाजी के आगे बिखरी पाकिस्तान

    पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। क्वेना मफाका और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले, जबिक मार्को यानसन और वियान मुल्डर को एक-एक विकेट मिला। दूसरी पारी में मार्को यानसन ने बाबर आजम का शिकार किया। पाकिस्तान तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे नतमस्त दिखी। हालांकि, दूसरी पारी में पलटवार किया है। इसके बावजूद भी मेजबान देश का पलड़ा भारी है।

    अयूब की चोट ने बढ़ाई चिंता

    मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान के युवा स्टार ओपनर सैम अयूब चोटिल हो गए थे। बाउंड्री पर डाइव लगाकर गेंद रोकने के चक्कर में उनका घुटना मैदान में फंस गया। इस चोट के कारण वह छह सप्ताह के लिए बाहर हुए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इलाज के लिए उन्हें लंदन भेजा है। अयूब के बीच मैच चोटिल होने के कारण इस टेस्ट में पाकिस्तान को एक बल्लेबाज की कमी भी खल रही है। अयूब का हालिया फार्म शानदार रहा था और इस कारण टीम को उनसे काफी उम्मीदें भी थीं।

    यह भी पढ़ें- SA vs PAK: रिकॉर्ड स्कोर के बाद साउथ अफ्रीका ने बनाया दबदबा, पाकिस्तान पर फॉलोऑन का खतरा

    यह भी पढ़ें- SA vs PAK 2nd Test: 18 साल के गेंदबाज का बड़ा कमाल, Babar Azam को बनाया अपना पहला टेस्‍ट शिकार