Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK 2nd Test: 18 साल के गेंदबाज का बड़ा कमाल, Babar Azam को बनाया अपना पहला टेस्‍ट शिकार

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 04:27 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने फिफ्टी लगाई। बाबर ने दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 45.67 की स्‍ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके भी लगाए। साउथ अफ्रीका के 18 साल के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका ने बाबर आजम को विकेटकीपर काइल वेरिन के हाथों कैच आउट कराया।

    Hero Image
    बाबर आजम ने लगाया अर्धशतक। इमेज- पाकिस्‍तान क्रिकेट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया। बाबर आजम ने दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 45.67 की स्‍ट्राइक रेट से 127 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके भी लगाए। 18 साल के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका ने बाबर आजम को विकेटकीपर काइल वेरिन के हाथों कैच आउट कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मफाका ने लिया पहला टेस्‍ट विकेट 

    यह क्वेना मफाका के टेस्‍ट करियर का पहला विकेट है। क्वेना मफाका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में ही टेस्‍ट डेब्‍यू किया। क्वेना मफाका टेस्‍ट ही नहीं वनडे और टी20 में भी बाबर आजम का विकेट चटका चुके हैं। पिछले 26 दिनों में वह बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट में आउट कर चुके हैं।

    साउथ अफ्रीका-पाकिस्‍तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज

    पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। सीरीज के पहले टी20 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 11 रन से हराया था। इस मुकाबले में बाबर आजम का विकेट क्वेना मफाका ने चटकाया था। बाबर आजम खाता तक नहीं खेल पाए थे।

    वनडे में भी बना चुके हैं शिकार

    इतना ही नहीं सीरीज के तीसरे वनडे को पाकिस्‍तान ने DLS मैथड से 36 रन से अपने नाम किया था। इस मैच में क्वेना मफाका ने बाबर आजम को डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया था। मुकाबले में बाबर आजम ने 71 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके भी जड़े थे।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

    इंटरनेशनल क्रिकेट में क्वेना मफाका के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने 24.40 की औसत और 7.70 की इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। 4/72 वनडे में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्‍होंने 19 दिसंबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ कैप टाउन में वनडे डेब्‍यू किया था।

    ये भी पढ़ें: गंभीर बोले- हर किसी को डोमेस्टिक खेलना चाहिए, जानें विराट और रोहित ने कितने साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

    क्वेना मफाका 23 अगस्‍त 2024 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक खेले 5 टी20 इंटरनेशल की 5 पारियों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 56.00 की और इकॉनमी 9.98 की रही है। 2/39 क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

    ये भी पढ़ें: SA vs PAK: रिकॉर्ड स्कोर के बाद साउथ अफ्रीका ने बनाया दबदबा, पाकिस्तान पर फॉलोऑन का खतरा

    comedy show banner
    comedy show banner