SA vs PAK: रिकॉर्ड स्कोर के बाद साउथ अफ्रीका ने बनाया दबदबा, पाकिस्तान पर फॉलोऑन का खतरा
रिकेल्टन के 259 और वेरिन-बावूमा के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 615 रन का विशाल स्कोर बनाया जिससे पाकिस्तान दूसरे दिन केपटाउन में स्टंप तक 64/3 पर पहुंच गया। मेजबान टीम फॉलोऑन से सिर्फ छह विकेट दूर है। बाबर आजम 31 रन और मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। मार्को यानसन ने दो विकेट चटकाए। रबाडा को एक विकेट मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने न्यूलैंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना दबदबा बना लिया है। पहली पारी में 615 रनों का विशाल स्कोर बनाया और दूसरे दिन स्टंप तक मेहमान टीम के तीन विकेट झटक लिए हैं। पाकिस्तान 551 रनों से पीछे है और अपनी पहली पारी में 64/3 का स्कोर बना लिया है। मेहमान टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
रयान रिकेल्टन दिन के स्टार रहे, जो न्यूलैंड्स में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर से चूक गए। रिकेल्टन ने 259 रन की शानदार पारी खेली। काइल वेरिन ने अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया, लेकिन 105 रन बनाकर आउट हो गए। मार्को यानसन ने भी दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 42 गेंद पर तूफानी अर्धशतक जड़ा। छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से यानसन ने 62 रन बनाए।
⚪️🟢 Day 2 comes to a close with Pakistan on 64-3 and they trail by 551 runs.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 4, 2025
Kagiso Rabada got the breakthrough in the first over and struck on either side of a Marco Jansen wicket. We pick it up tomorrow at 10:30.#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/B17ya9ZGjn
यानसन और रबाडा का दिखा जलवा
कगिसो रबाडा ने 35 गेंद पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन सपाट पिच और जमे हुए बल्लेबाजों ने उनके प्रयासों को बेकार कर दिया। मोहम्मद अब्बास ने एक बार फिर गेंद से कमाल दिखाया और तीन विकेट चटकाए और पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए।
पाकिस्तान पर फॉलोऑन का खतरा
मेहमान टीम की मुश्किलें बल्ले से भी जारी रहीं। सैम अयूब के चोटिल होने के कारण पहले से ही एक खिलाड़ी की कमी से जूझ रही शान मसूद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। यानसन ने अब्दुल्ला शफीक और मुहम्मद गुलाम को जल्दी-जल्दी आउट किया, जबकि कगिसो रबाडा ने सऊद शकील को शून्य पर आउट किया। शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने से पाकिस्तान का स्कोर 20/3 हो गया।
बाबर और रिजवान पर जिम्मेदारी
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग कर रहे बाबर आजम ने स्टंप्स से पहले मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को संभालने की जिम्मेदारी उठाई है। बाबर आजम 31 और रिजवान 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि, साउथ अफ्रीका गेंदबाजों की लय में होने के कारण पाकिस्तान पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।