IND W vs AUS W: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम की खुल गई पोल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में दिया गहरा जख्म
तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम का आगाज उम्मीद के विपरीत रहा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हार थमाई। 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। वहीं भारत की तरफ से मंधाना और प्रतीका ने हाफ सेंचुरी पारियां खेलीं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय महिला टीम बड़ा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की टीम को हार का सामना करना पड़ा। तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा।
अपना 150वां वनडे मैच खेलने उतरी हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों मिलकर पहले विकेट के लिए 18 ओवर में 100 रन जोड़े। 114 के स्कोर पर यह साझेदारी टूटी। 58 रन बनाकर मंधाना रन आउट हुईं। इसके बाद टीम दबाव में आ गई।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी
प्रतीका रावल 64 रन बनाकर आउट हुईं तो भारतीय टीम पर दबाव साफ झलकने लगा। कप्तान हरमनप्रीत महज 11 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे छोर पर नजरें जमा चुकी हरलीन देओल ने अर्धशतक जमाया। हालांकि, वह इसे बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर सकीं।
हरलीन 54 रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 18, ऋचा घोष 25, दीप्ति शर्मा ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। राधा यादव ने 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कॉट ने दो विकेट चटकाए। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया किया दमदार पलटवार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को 45 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान एलिसा हीली 27 रन बनाकर आउट हुईं। फोएब लिचफील्ड ने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। अनुभवी बल्लेबाज एलीस पेरी 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। वहीं, 80 गेंद पर 88 रन बनाकर लिचफील्ड स्नेह राणा का शिकार बनीं।
तीन खिलाड़ियों ने जड़ा अर्धशतक
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने कोई और विकेट नहीं गंवाया। पूर्व कप्तान बेथ मूनी और एनाबेल सदरलैंड ने टीम को जीत दिला दी। बेथ मूनी ने 74 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाए, जबकि सदरलैंड 51 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं। क्रांति गौड़ और स्नेह राणा के खाते में एक-एक विकेट रही। ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।