IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना-प्रतीका की जोड़ी ने किया कमाल, 25 पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने भारत को ठोस शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 114 रन की साझेदारी की। इसकी बदौलत इन दोनों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। जिसमें से एक यह है कि 114 रन की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट के बीच पहला वनडे मैच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने दमदार आगाज कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने 114 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी रनआउट के रूप में टूटी।
मुल्लांपुर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मंधाना और प्रतीका ने नजर जमाने के बाद आक्रामक अंदाज में बल्लेाजी शुरू की। दोनों मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस दौरान स्मृति मंधाना ने 55 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
मंधाना हुई रन आउट
इससे पहले 18वें ओवर में दोनों के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हुई। प्रतीका रावल और मंधाना की आखें जम चुकी थीं। हालांकि, इसी बीच 21.3 ओवर में दोनों के बीच तालमेल की कमी से भारत को पहला झटका लगा। मंधाना 58 रन बनाकर रन आउट हो गईं और दोनों के बीच की 114 रन की साझेदारी टूट गई।
तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी
हालांकि, इस साझेदारी ने भी अपने नाम की रिकॉर्ड दर्ज करा लिए। यह ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ वनडे की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे पहले कैरोलिन एटकिंस और सारा टेलर (चेम्सफोर्ड, 2009) के बीच 119 और हेले मैथ्यूज और काइसिया नाइट (सिडनी, 2014) के बीच 115 रन की साझेदारी थी।
स्मृति-प्रतीका की वनडे में सलामी जोड़ी-
- पारी: 15
- रन: 1200
- औसत: 80
- 50/100: 6/5
- रन रेट: 6.06
25 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
साथ ही इस जोड़ी ने 25 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। दरअसल, प्रतीका और मंधाना ने 2025 में 958 रन की साझेदारी कर चुकी हैं। यह किसी भी कैलेंडर ईयर में किसी भी विकेट के लिए किसी भी जोड़ी द्वारा बनाए सबसे ज्यादा रन हैं। साल 2000 में बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली के बीच बनाए गए 905 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
बना दिए हैं 1200 रन
गौरतलब हो कि प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने 15 वनडे पारियों में 1200 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका नेट रन रेट 6.06 का और औसत 80 का रहा है। यह महिला वनडे में अब तक (किसी भी विकेट के लिए) कम से कम 1000 साझेदारी रन बनाने वाली 56 बल्लेबाज जोड़ियों में से सबसे अच्छा रन-रेट है। औसत के मामले में दूसरा सबसे अच्छा औसत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।