Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs AUS W: Harmanpreet Kaur का 'स्पेशल 150', ODI क्रिकेट ऐसा करने वाली बनीं तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आगाज हो गया। पहले मैच में टॉस के लिए उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक खास उपलब्धि हासिल की। यह मैच उनके वनडे करियर का 150वां मैच है। हरमनप्रीत भारत के लिए 150 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

    Hero Image
    हरमनप्रीत कौर को उनके 150वें वनडे मैच के लिए सम्मानित किया गया। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की। मैदान पर टॉस के लिए उतरते ही हरमनप्रीत कौर ने अपना नाम भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में दर्ज करा लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया। पहला मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जा रहा, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मैच हरमनप्रीत कौर के वनडे करियर का 150वां मैच है।

    मिला खास सम्मान

    इस खास मौके पर उन्हें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन और राज्य के मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हरमनप्रीत भारत के लिए 150 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी गईं।

    हरमनप्रीत का 150वां वनडे मैच 

    यानी ऑस्ट्रेलिया विमेंस क्रिकेट टीम के खिलाफ हरमनप्रीत अपने वनडे करियर का 150वां मैच खेल रही है। इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का नाम दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे मैच खेलें हैं। इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का नाम दर्ज है।

    मिताली राज टॉप पर मौजूद

    झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए 2002 से 2022 तक कुल 204 मैच खेले हैं। इस दौरान कुल 255 विकेट चटकाए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर का नाम दर्ज है। हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान 37.67 की औसत से 4069 रन बनाए। इसमें सात शतक शामिल है। उनका वनडे में व्यक्तिगत हाईएस्ट स्कोर नाबाद 171 रन है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेली थी।

    भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वालीं महिला क्रिकेटर-

    1. मिताली राज- 232
    2. झूलन गोस्वामी- 204
    3. हरमनप्रीत कौर-150*
    4. अंजुम चोपड़ा- 127
    5. अमिता शर्मा- 116
    6. दीप्ति शर्मा- 110
    7. स्मृति मंधाना- 106

    अपने सफर पर जताई खुशी

    मैच के दौरान टॉस के बात हरमनप्रीत कौर ने अपने 150वें वनडे मैच पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक लंबी यात्रा रही और वह उम्मीद करती हैं यह यात्रा कई सालों तक लगातार चलती रही। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी।

    यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: विश्व कप से पहले भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला