Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: Marcus Stoinis ने उधेड़ी पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की बखिया, ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:43 PM (IST)

    मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में पाकिस्‍तान को 7 विकेट से मात दी। इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 सीरीज पर भी कब्‍जा जमाया। आखिरी टी20 में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 117 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता मुकाबला। इमेज- क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी टी20 में पाकिस्‍तान को 7 विकेट से रौंदा। इसके साथ ही मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की।

    आखिरी टी20 की बात करें तो पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। पाकिस्‍तान की पूरी पारी 18.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्‍य का पीछा कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान की शुरुआत रही खराब

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। साहिबजादा फरहान ने 7 गेंदों पर 9 रन बनाए। 61 के स्‍कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। हसीबुल्लाह खान ने 19 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। इसके बाद तो बाबर आजम के अलावा पाकिस्‍तान का कोई कुछ खास नहीं कर पाया।

    बाबर ने बनाए 41 रन

    उस्‍मान खान ने 3, आगा सलमान ने 1 और बाबर आजम ने 28 गेंदों पर 41 रन बनाए। इरफान खान ने 10 रन, अब्बास अफरीदी ने 1 रन, शाहीन शाह अफरीदी ने 16 रन, जहांदाद खान ने 5 रन और सुफियान मुकीम 1 रन बनाया।

    हासिस रऊफ खाता खोले बिना ही नाबाद रहे। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से एरोन हार्डी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा एडम जैम्‍पा और स्पेंसर जॉनसन को 2-2 सफलता मिलीं। जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस के खाते में 1-1 विकेट आया।

    ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: टी20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, मोहम्मद रिजवान हुए टीम से बाहर

    ऑस्‍ट्रेलिया को मिली खराब शुरुआत

    118 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कंगारू टीम को पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन भेजा। मैथ्‍यू ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए।

    चौथे ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को एक और झटका लगा। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 11 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। 85 के स्‍कोर पर ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने तीसरा विकेट खोया। जोश इंग्लिस ने 24 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली।

    मार्कस स्टोइनिस 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौके और 5 ही छक्‍के लगाए। टिम डेविड ने 1 छक्‍के की मदद से 3 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। पाकिस्‍तान की ओर से शाहीन अफरीदी के अलावा जहांदाद खान और अब्बास अफरीदी ने 1-1 विकेट झटका।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान क्रिकेट में नहीं थम रही उथल-पुथल, ऑस्‍ट्रेलिया से हार के बाद बदला कोच, वसीम अकरम के 'दुश्‍मन' को सौंपी गई जिम्‍मेदारी