Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान क्रिकेट में नहीं थम रही उथल-पुथल, ऑस्‍ट्रेलिया से हार के बाद बदला कोच, वसीम अकरम के 'दुश्‍मन' को सौंपी गई जिम्‍मेदारी

    ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हार के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बदल दिए गए हैं। अब आकिब जावेद को व्‍हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए अंतरिम कोच नियुक्‍त किया गया है। हाल ही में गैरी कर्स्‍टन के इस्‍तीफे के बाद यह पद खाली हुआ था। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए जेसन गिलेस्‍पी को हेड कोच की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    आकिब जावेद को सौंपी गई जिम्‍मेदारी। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। वनडे सीरीज को पाकिस्‍तान ने 2-1 से अपने नाम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम को टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस बीच जेसन गिलेस्‍पी को हेड कोच के पद से हटा दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जेसन गिलेस्‍पी को अंतरिम कोच बनाया है। क्योंकि व्हाइट बॉल के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

    आकिब को सौंपी गई कमान

    अब आकिब जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंत तक पाकिस्तान मेंस टीम का व्‍हाइट बॉल कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। वह पिछले एक साल में टीम की सफेद गेंद क्रिकेट की कमान संभालने वाले पांचवें व्यक्ति बन गए हैं।

    आकिब वसीम अकरम को अपना दुश्‍मन मानते हैं। उनका मानना है कि वसीम के चलते ही उनका करियर लंबा नहीं रहा। वह कई बार खुलेआम इस बात को बोल चुके हैं। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

    पीसीबी ने दी जानकारी

    बोर्ड ने अपनी विज्ञप्ति ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज पूर्व इंटरनेशनल तेज गेंदबाज आकिब जावेद को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। इस कार्यकाल के दौरान आकिब मेंस नेशनल सिलेक्‍शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे। टूर्नामेंट के समापन के बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

    परमानेंट कोच की तलाश

    इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक परमानेंट व्‍हाइट बॉल हेड कोच के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। बोर्ड की कोशिश रहेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक पाकिस्‍तान टीम को नियमित हेड कोच मिल जाए। गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद व्‍हाइट बॉल कोच का पद खाली था। ऐसे में रेड बॉल के हेड कोच जेसन गिलेस्पी को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी।

    आकिब जावेद ने अपने करियर में 22 टेस्‍ट मैच खेले। स दौरान 37 पारियों में उन्‍होंने 54 विकेट चटकाए। 8/118 एक टेस्‍ट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इतना ही उन्‍होंने अपने करियर में 163 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय की 159 पारियों में आकिब ने 182 शिकार किए थे। इस दौरान उनकी औसत 31.43 की और इकॉनमी 4.28 की रही।

    ये भी पढ़ें: 'गोलमाल है भाई सब'… Champions Trophy के लिए भारत को जाना ही पड़ेगा पाकिस्तान! PCB के बयान से फंसा पेंच