Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs AUS: टी20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, मोहम्मद रिजवान हुए टीम से बाहर

    पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम ने हैरानी भरा फैसला किया है। टीम ने मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया है। इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही रिजवान को वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। तीसरे मैच में सलमान अली अगा को कप्तानी सौंपी गई है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 18 Nov 2024 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    मोहम्मद रिजवान को तीसरे टी20 से किया गया बाहर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में उसने जीत हासिल की थी। लेकिन टी20 सीरीज में उसे हार का सामना पड़ा है। तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उसे हार मिली और इसी के साथ वह सीरीज गंवा बैठी। इसके बाद तीसरे टी20 मैच को लेकर पाकिस्तान टीम ने बड़ा फैसला किया है और इस दौरे से पहले कप्तान नियुक्त हुए मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजवान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी। वहीं उम्मीद की जा रही था कि रिदजावन की कप्तानी वाली पाकिस्तान टी20 सीरीज में भी जीत हासिल कर लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टी20 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे परेशान किया है और सीरीज जीत ली।

    यह भी पढ़ें- PAK vs AUS: बाबर आजम के निशाने पर क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचेंगे इतिहास!

    पाकिस्तान को मिला नया कप्तान

    पाकिस्तान ने आज खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का एलान दो घंटे पहले ही कर दिया। इसमें एक हैरान करने वाली चीज देखने को मिली। प्लेइंग-11 में मोहम्मद रिजवान का नाम नहीं था। उनकी जगह सलमान अली अगा को टीम की कमान सौंपी गई है। रिजवान को टीम में भी जगह नहीं मिली। हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही बताया है कि रिजवान को क्यों टीम से बाहर गिया गया। संभवतः ये फैसला रिजवान को आराम देने के लिहाज से लिया गया हो।इस मैच में जहानाबाद खान को टी20 डेब्यू करने का मौका मिला है। शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हे डेब्यू कैप दी।

    करना है जिम्बाब्वे का दौरा

    ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस दौरे पर भी टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है जिसमें मोहम्मद रिजवान को वनडे सीरीज में रखा गया है लेकिन टी20 से आराम दिया गया है। रिजवान की जगह सलमान टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट एक सर्कस... जेसन गिलेस्पी को हेड कोच के पद से किया जाएगा बर्खास्त? PCB ने दिया बड़ा अपडेट