Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs AUS: बाबर आजम के निशाने पर क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचेंगे इतिहास!

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 10:03 AM (IST)

    पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम आज जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में उतरेंगे तो उनके निशाने पर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड होगा। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए बाबर को अपने बल्ले से अर्धशतक निकालना ही होगा। हालांकि बाबर मौजूदा सीरीज में रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।

    Hero Image
    बाबर आजम के निशाने पर क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं। बाबर ये काम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच में कर सकते हैं। इस रिकॉर्ड पर अभी वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का कब्जा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। बाबर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। गेल ने दिसंबर 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसके लिए उन्होंने 314 पारियां ली थीं।

    यह भी पढ़ें- 'कैच छोड़, दूसरों के लिए तालियां बजा', ऑस्ट्रेलिया में बाबर आजम की खतरनाक बेइज्जती, पाकिस्तानी फैंस ने ही सरेआम धो डाला

    52 रन दूर हैं बाबर

    बाबर को ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ 52 रनों की जरूरत है। वह ये काम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच में कर सकते हैं। बाबर ने 306 मैचों की 295 पारियों में अभी तक 10, 948 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43.61 का और स्ट्राइक रेट 129.30 का रहा है। बाबर के नाम पहले से ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000, 9000 और 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसी के साथ बाबर टी20 में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के कुल 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

    बाबर से पहले ये काम गेल, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, रोहित शर्मा, एरॉन फिंच, जेम्स विंस कर चुके हैं।

    खराब फॉर्म से परेशान

    हालांकि, बाबर इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा है। सीरीज के पहले मैच में बाबर ने सिर्फ तीन रन ही बनाए थे और नाथन एलिस का शिकार बन गए थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में भी बाबर सिर्फ तीन रन ही बना पाए थे। यानी दो मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ छह रन ही निकले हैं। ऐसे में तीसरे मैच में बाबर, गेल के रिकॉर्ड को धराशायी कर दें इसकी संभावना कम ही नजर आती है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट एक सर्कस... जेसन गिलेस्पी को हेड कोच के पद से किया जाएगा बर्खास्त? PCB ने दिया बड़ा अपडेट