Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान क्रिकेट एक सर्कस... जेसन गिलेस्पी को हेड कोच के पद से किया जाएगा बर्खास्त? PCB ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 10:04 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले साल से ही बदलाव के दौर चल रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही हेड कोच सेलेक्टर्स और कप्तान तक अपना इस्तीफा दे चुके हैं। अब ऐसी खबर है कि जेसन गिलेस्पी को भी हेड कोच के पद के हटा दिया जाएगा। उनकी जगह आकिब जावेद को नियुक्त किया जा सका है। हालांकि पीसीबी ने इसे अफवाह बताया है।

    Hero Image
    Jason Gillespie को हेड कोच के पद से हटाए जाने की खबर को पीसीबी ने बताया अफवाह।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद जेसन गिलेस्पी को हेड कोच के पद से हटाने की खबर है। गिलेस्पी की जगह पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर आकिब जावेद को हेड कोच बनाए जाने की रिपोर्ट है। हालांकि, पीसीबी ने इस खबर को महज अफवाह बताया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जेसन गिलस्पी को अंतरिम कोच बनाया है। क्योंकि व्हाइट बॉल के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी रिपोर्ट आई थी कि सोमवार को पीसीबी नए हेड कोच की घोषणा कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20I सीरीज में गिलेस्पी का कोच के रूप में आखिरी मैच हो सकता है। पीसीबी के इस फैसले से उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच पीसीबी ने इस खबर अफवाह घोषित की है। पीसीबी ने कहा कि गिलेस्पी रेड बॉल क्रिकेट के लिए टीम के कोच बने रहेंगे।

    ऐसी रिपोर्ट थी कि आकिब पीसीबी की पहली पसंद नहीं थे। बोर्ड ने शुरू में गिलेस्पी को अगले मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक ऑल-फॉर्मेट कोच के रूप में कार्यभार संभालाने के लिए कहा था, हालांकि, उन्हें गिलेस्पी ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

    गिलेस्पी ने ऑफर ठुकराने की खबर 

    रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने फैसला किया कि वे उन्हें रेड-बॉल टीम का हेड कोच भी नहीं बनाए रखना चाहती है और ऑल-फॉर्मेट कोच की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, पीसीबी ने इस सभी खबरों को अफवाह बताया है।

    रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि कोच की तलाश शुरू करने के बाद पीसीबी ने शुरू में अजहर महमूद को पदोन्नत करने या सकलैन मुश्ताक को नियुक्त करने की संभावना पर विचार किया, जिन्होंने 2021-22 तक कोच के रूप में काम किया। हालांकि, दोनों में से किसी को भी पीसीबी के सलाहकार मंडल से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला, जिसके कारण आकिब को यह पद दिया गया।

    हेड कोच को लेकर पीसीबी में उथल-पुथल

    • 28 अप्रैल - पीसीबी ने गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल कोच और गिलेस्पी को रेड बॉल कोच नियुक्त किया।
    • 28 अक्टूबर - कर्स्टन ने व्हाइट बॉल कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।
    • 30 अक्टूबर - गिलेस्पी को शॉर्ट टर्म के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए व्हाइट बॉल कोच नियुक्त किया गया।
    • 17 नवंबर - गिलेस्पी को पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से हटाए जाने की रिपोर्ट।

    दो महीने तक नहीं है कोई घरेलू क्रिकेट

    गौरतलब हो कि पाकिस्तान अगले दो महीने घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगी, बल्कि ऑस्ट्रेलिया से सीधे जिम्बाब्वे चली जाएगी। इसके बाद वे साउथ अफ्रीका में टेस्ट, वनडे और टी20I मैच की सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान अगले साल जनवरी के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का आयोजन करेगा। फरवरी में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी।

    यह भी पढ़ें- PCB की इस हरकत से नाराज है आईसीसी रद्द किया ट्रॉफी टूर, चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर भी संकट गहराया

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारतीय टीम क्‍यों नहीं जा रही पाकिस्‍तान? BCCI ने ICC के बताया असली कारण

    comedy show banner