Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS W Vs IND W: दो बैटर्स का शतक, ऐनाबेल के 4 विकेट; भारत को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने ODI सीरीज पर जमाया कब्जा

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 02:21 PM (IST)

    IND W vs AUS W ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 8 विकेट खोकर 371 रन बना सकी। इसके जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर सिमट गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 122 रन से दूसरा वनडे मैच अपने नाम किया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

    Hero Image
    AUS W Vs IND W: भारत को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने ODI सीरीज पर जमाया कब्जा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Women Vs Australia Women 2nd ODI: ऐनाबेल सदरलैंड के 4 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 249 रन के स्कोर पर ढेर किया। ब्रिसबेन में खेले गए भारतीय महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में कंगारू टीम को 122 रन से जीत मिली। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 8 विकेट खोकर 371 रन बना सकी। इसके जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर सिमट गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 122 रन से दूसरा वनडे मैच अपने नाम किया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

    IND W vs AUS W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा वनडे मैच

    पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 50 ओवर के खेल में 371 रन बनाए। कंगारू टीम की तरफ से जॉर्जिया वोल ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। ओपनर फोएब लिचफील्‍ड के बल्ले से 60 रन निकले, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

    इन दोनों ने शानदार ओपनिंग करते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति दिलाई। 20वें ओवर में साईमा ठाकुर ने फोएब को स्मृति मंधाना द्वारा कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई।

    वहीं, वोल ने फिर एलिसा पैरी के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। वोल ने 87 गेंदों पर 101 रन की पारी के साथ करियर का पहला शतक जड़ा, जबकि पैरी ने 75 गेंद में 105 रन की पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों का बुरा हाल किया। विकेटकीपर बेथ मूनी के बल्ले से 56 रन निकले।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एलिस पैरी ने शतक ठोक रचा इतिहास, डबल धमाके के साथ बनी नंबर-1, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

    कप्तान ताहलिया नाबाद 20 रन बनाकर चलती बनीं। वहीं, भारत की ओर से साइमा ठाकुर ने तीन, जबकि मिन्नी ने दो, रेणुका-दीप्ति, प्रिया को एक-एक सफलता मिली।

    IND W vs AU W 2nd ODI: भारत की तरफ से सिर्फ ऋचा ने खेली अर्धशतकीय पारी

    372 रन का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम की तरफ से विकेटकीपर बैटर ऋषा घोष 72 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुईं। उनके अलावा मिन्नी के बल्ले से नाबाद 46 रन और जेमिमा ने 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 38 रन निकले।

    दीप्ति शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, कंगारू टीम की तरफ से ऐनाबेल सदरलैंड ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर भारतीय बैटर्स को परेशान किया। इस तरह भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर सिमट गई।

    यह भी पढ़ें: AUS W vs IND W: मेगन के निशाने से 'शूट' हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बजाया जीत का डंका