Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: एलिस पैरी ने शतक ठोक रचा इतिहास, डबल धमाके के साथ बनी नंबर-1, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 09:26 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया की महान महिला खिलाड़ी ऐलिसा पैरा ने एक बार फिर अपनी महानता साबित की है और भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक ठोकने के साथ ही इतिहास रच दिया है। पैरी के बल्ले जो शतक निकला उससे रिकॉर्ड तो निकले ही साथ ही टीम को बड़ा स्कोर भी मिला। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 372 रनों का टारगेट रखा है।

    Hero Image
    एलिस पैरी ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में जमाया शतक

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज एलिस पैरी ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक ठोक इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में पैरी के बल्ले से जो सैकड़ा निकला है उसने उनके हिस्से कई रिकॉर्ड डाल दिए हैं। पैरी के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 75 गेंदों पर सात चौके और छह छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में पैरी ने सात चौके और छह छक्के मारे। उनके अलावा अपना सिर्फ दूसरा वनडे खेल रहीं सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल ने भी शतक जमाया। उन्होंने 87 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। बेथ मूनी ने 44 गेंदों पर 56 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, तूफानी बल्लेबाज को किया गया बाहर

    बनी नंबर-1

    इस पारी के दौरान पैरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे किए। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले ये काम किसी ने नहीं किया है। इसी मैच में पैरी ने वनडे में अपने 4000 रन भी पूरे किए। वह अपने देश की सिर्फ चौथी महिला खिलाड़ी हैं जिसने वनडे में ये आंकड़ा छुआ है। ये पैरी का वनडे में तीसरा शतक है और ये उनका वनडे में सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने महज 72 गेंदों पर 100 का आंकड़ा छुआ। ये ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक भी है।

    भारतीय गेंदबाज बेबस

    इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आईं हैं। शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। फोबे लिचफील्ड और डेब्यूटंट वोल ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। लिचफील्ड को साइमा ठकोर ने आउट किया। उन्होंने 63 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके बाद वोल और पैरी ने धमाका किया। इन दोनों ने 90 रनों की पार्टनरशिप की। बेथ मूनी ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए अर्धशतक जमाया।

    भारत के लिए साइमा ने तीन विकेट अपने नाम किए। अपना पहला मैच खेल रहीं मिन्नू मानी ने दो विकेट लिए। रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें-तेज गेंदबाज बनना चाहती थीं प्रिया मिश्रा, कोच श्रवण कुमार ने बनाया लेग स्पिनर; अब फिरकी से बरपा रहीं कहर