AUS W vs IND W: मेगन के निशाने से 'शूट' हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बजाया जीत का डंका
मेगन शूट (5 विकेट) ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले मुकाबले में भारत को 5 विकेट से मात दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मेगन शूट के बाद बल्लेबाजी में जॉर्जिया वोल ने कमाल बिखेरा और 42 गेंदों में चार चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेगन शूट (5 विकेट) और जॉर्जिया वोल (46*) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पहले वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 202 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी।
ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 34.2 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मेगन शूट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत
101 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को फोएब लिचफील्ड (35) और जॉर्जिया वोल (46) ने 48 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई। रेणुका सिंह ने लिचफील्ड को कप्तान कौर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जल्द ही रेणुका ने एलिस पेरी (1) और बेथ मुनी (1) को पवेलियन की राह दिखाई।
यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
जॉर्जिया वोल ने एक छोर संभाले रखा और ऐनाबेल सदरलैंड (6) के साथ चौथे विकेट के लिए 25 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने एश्ले गार्डनर (8) के साथ पांचवें विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचाया। ताहिला मैक्ग्रा (4*) ने चौका जड़कर मेजबान टीम की जीत पर मुहर लगाई।
भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 7 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा प्रिया मिश्रा को दो विकेट मिले।
भारत के फैसले का हुआ शूट
बता दें कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शूट ने इस फैसले को पूरी तरह बेअसर कर दिया। शूट ने मेहमान टीम के टॉप ऑर्डर को हिलाया और फिर मिडिल व लोअर ऑर्डर में विकेट चटकाए।
मेगन शूट ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 6.2 ओवर में एक मेडन सहित 19 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा किम गार्थ, एश्ले गार्डनर, ऐनाबेल सदरलैंड और एलाना किंग को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय बैटर्स ने किया निराश
वहीं, भारतीय महिला बैटर्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस को मायूस कर दिया। टीम की केवल चार बैटर्स हरलीन देओल (19), हरमनप्रीत कौर (17), जेमिमा रॉड्रिग्ज (23) और ऋचा घोष (14) दहाई संख्या में रन बना सकीं। 6 महिला बैटर्स सिंगल डिजिट में रन बनाकर आउट हुईं।
प्रिया पूनिया (3), स्मृति मंधाना (8), दीप्ति शर्मा (1), साईमा ठाकुर (4), तितस सधू (2) और प्रिया मिश्रा (0) के कारण भारतीय महिला टीम अपने वनडे इतिहास के अपने 17वें सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई।
यह भी पढ़ें: मेगन ने भारतीय महिला बैटर्स का 'शूट' करके बनाया धांसू रिकॉर्ड, हरमनप्रीत ब्रिगेड केवल 100 रन पर हुई ढेर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।