AUS W vs IND W: मेगन ने भारतीय महिला बैटर्स का 'शूट' करके बनाया धांसू रिकॉर्ड, हरमनप्रीत ब्रिगेड केवल 100 रन पर हुई ढेर
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज मेगन शूट ने गुरुवार को भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। शूट ने 6.2 ओवर के अपने गेंदबाजी स्पेल में एक मेडन सहित 19 रन देकर पांच विकेट झटके। शूट की घातक गेंदबाजी का असर यह रहा कि भारतीय टीम पहले मुकाबले में केवल 100 रन पर ऑलआउट हो गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज मेगन शूट ने गुरुवार को भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। 31 साल की शूट ने ब्रिस्बेन में 6.2 ओवर के अपने गेंदबाजी स्पेल में एक मेडन सहित 19 रन देकर पांच विकेट झटके।
मेगन शूट का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन देकर चार विकेट लेना था। शूट ने गुरुवार को अपनी रफ्तार से भारतीय महिला बैटर्स की कमर तोड़ दी। शूट की धारदार गेंदबाजी का असर यह रहा कि पहले वनडे में भारतीय टीम केवल 100 रन पर ऑलआउट हो गई।
शूट का धांसू प्रदर्शन
मेगन शूट ने भारत के खिलाफ वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी के रिकॉर्ड की बराबरी की। 2012 में एलिस पेरी ने मुंबई में भारत के खिलाफ 19 रन देकर पांच विकेट झटके थे। शूट ने भी 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। भारत के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में कैथरीन फ्टिजपैट्रिक तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच पहले वनडे के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
कैथरीन ने 2006 में एडिलेड में भारत के खिलाफ 29 रन देकर पांच विकेट लिए थे। बता दें कि मेगन शूट ने गुरुवार को प्रिया पूनिया (3), स्मृति मंधाना (8), ऋचा घोष (14), साइमा ठाकुर (4) और प्रिया मिश्रा (0) को अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम अपने वनडे इतिहास के 17वें सबसे छोटे स्कोर पर ऑलआउट हुई।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
- 5/19 - एलिस पेरी, मुंबई, 2012
- 5/19 - मेगन शूट, ब्रिस्बेन, 2024*
- 5/29 - कैथरीन फ्टिजपैट्रिक, एडिलेड, 2006
भारतीय बैटर्स का शर्मनाक प्रदर्शन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारी पड़ गया। भारतीय टीम की केवल चार महिला बैटर्स दहाई संख्या में रन बना सकी। जेमिमा रॉड्रिग्ज (23) टीम की सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहीं। छह महिला बैटर्स सिंगल डिजिट में आउट हुईं। भारतीय टीम 34.2 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हुई।
ऑस्ट्रेलिया ने 202 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने 16.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।