IND W vs AUS W Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने को तैयार भारत, जानें एलन बॉर्डर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट?
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम तीन वनडे सीरीज में भारतीय टीम की मेजबानी करेगी। 5 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय महिला टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम अपनी ताकत को परखेगा और अंतिम स्क्वाड बनाने में मदद मिलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और वनडे सीरीज उनके लिए अपनी बल्लेबाजी की ताकत को परखने और बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण होगी।
पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो उसे निराशा हाथ लगी थी। साल 2021 में पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था, हरमनप्रीत निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड सुधारने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। हरमन ब्रिगेड पिछली सीरीज का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
AUS W Vs IND W पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे मैच एलन बॉर्डर स्टेडियम पर खेला जाएगा। यहां की फील्ड की पिच संतुलित है। यहां लगभग 18 महिला वनडे मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 190 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।
एलन बॉर्डर फील्ड बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करता है। इसकी घास वाली पिच और महत्वपूर्ण उछाल गेंदबाजों, विशेष रूप से तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती है। स्पिनर्स को भी इस पिच से मदद मिलती है। आक्रामक स्ट्रोक का प्रयास करने से पहले जमने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
ब्रिस्बेन के मौसम की रिपोर्ट
गुरुवार, 5 दिसंबर को ब्रिस्बेन में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 61% रह सकती है। 4.23 मीटर/सेकेंड की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है। मैच पूरा होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वाड
भारतीय टीम
प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री, हरलीन देयोल
ऑस्ट्रेलिया टीम
बेथ मूनी (विकेट कीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ
यह भी पढे़ं- INDW vs AUSW Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी भारतीय टीम, जाने कब और कहां देखें मैच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।