Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs ENG 3rd Test Day 1: एलेक्‍स कैरी का शतक और Cameron Green का डक, ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 300 के पार

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 04:47 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। एलेक्‍स कैरी के शतक की बदौलत ऑस्‍ट्रे ...और पढ़ें

    Hero Image

    एलेक्‍स कैरी ने लगाया शतक।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। पहले दिन 83 ओवर का खेल हुआ। स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं। मिचेल स्‍टार्क (33) और नाथन लियोन (0) क्रीज पर डटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ऑस्‍ट्रेलिया को 33 के स्‍कोर पर 2 झटके लगे। जेक वेदरल्ड (18) को जोफ्रा आर्चर ने तो ट्रेविस हेड (10) को ब्रायडन कार्स ने पवेलियन भेजा।

    आर्चर ने कराई वापसी

    इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने उस्‍मान ख्‍वाजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 25वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाकर इंग्‍लैंड की वापसी कराई। ओवर की पहल गेंद पर आर्चर ने लाबुशेन (19) का शिकार किया। 5 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन को तो आर्चर ने खाता ही नहीं खोलने दिया। ग्रीन एक दिन पहले हुई आईपीएल की नीलामी में 25 करोड़ 20 लाख रुपये में बिके थे। कोलकाता ने रिकॉर्ड बोली लगाकर उन्‍हें अपने साथ जोड़ा था।

    शतक नहीं बना पाए ख्‍वाजा

    लगातार 2 विकेट गंवाने के बाद एलेक्‍स कैरी ने उस्‍मान ख्‍वाजा का साथ दिया। दोनों के बीच 91 रन की पार्टनरशिप हुई। विल जैक्‍स ने ख्‍वाजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। ख्‍वाजा शतक से चूक गए। उन्‍होंने 10 चौकों की बदौलत 126 गेंदों पर 82 रन बनाए। इसके बाद जोश इंग्लिश ने 39 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया। कप्‍तान पैट कमिंस के बल्‍ले से 13 रन निकले।

    एलेक्‍स कैरी के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया को दिन का आखिरी झटका लगा। कैरी ने 143 गेंदों का सामना किया और 106 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 8 चौके और 1 छक्‍का भी लगाया। इंग्‍लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर 3 विकेट चटका चुके हैं। वहीं ब्रायडन कार्स और विल जैक्‍स को 2-2 सफलताएं मिलीं।

    यह भी पढ़ें- IPL Auction: ऑक्‍शन में बिकने वाले सबसे महंगे विदेश प्‍लेयर बने Cameron Green, KKR ने लुटाए इतने करोड़

    यह भी पढ़ें- Cameron Green को KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, कंगारू खिलाड़ी को मिलेंगे केवल 18 करोड़, आखिर ऐसा क्‍यों? आसानी से समझें