IND U19s vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बावजूद बढ़त लेने से चूकी टीम
13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के तेजतर्रार शतक के बावजूद भारत की अंडर-19 टीम मंगलवार को पहले चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों थामस ब्राउन और विश्वा रामकुमार की फिरकी के सामने बड़ी बढ़त बनाने में विफल रही। सोमवार के 81 रन से आगे खेलते हुए सूर्यवंशी ने 62 गेंद में 14 चौकों और चार छक्कों से 104 रन की पारी खेली।
पीटीआई, चेन्नई : 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के तेजतर्रार शतक के बावजूद भारत की अंडर-19 टीम मंगलवार को पहले चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों थामस ब्राउन और विश्वा रामकुमार की फिरकी के सामने बड़ी बढ़त बनाने में विफल रही।
सोमवार के 81 रन से आगे खेलते हुए सूर्यवंशी ने 62 गेंद में 14 चौकों और चार छक्कों से 104 रन की पारी खेली। उन्होंने विहान मल्होत्रा (76 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 133 रन जोड़े। अन्य बल्लेबाज हालांकि, बड़ी पारियां खेलने में विफल रहे, जिससे भारतीय टीम 103 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई और उसे पहली पारी के आधार पर सिर्फ तीन रन की बढ़त मिली।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कोच गौतम गंभीर के युग में टीम इंडिया का शुरुआती प्रदर्शन, टेस्ट और टी20 में हिट तो वनडे में फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्राउन ने 79 रन देकर तीन जबकि भारतीय मूल के लेग स्पिनर रामकुमार ने 79 रन देकर चार विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 110 रन बना लिए है। टीम को 107 रन की बढ़त हासिल है और यहां चौथी पारी में 200 रन के आसपास के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा।