Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19s vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

    IND U19s vs AUS U19 भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्‍ट चेन्‍नई में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने103 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 293 रन बनाए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 01 Oct 2024 12:01 AM (IST)
    Hero Image
    पहली पारी में भारतीय टीम ने बनाए 103 रन। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्‍ट चेन्‍नई में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्‍ट्रेलिया टीम पहली पारी में 293 रन पर सिमट गई। पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 103 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिले किंग्सेल ने बनाए 53 रन

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 टीम की शुरुआत औसत रही। सलामी बल्‍लेबाज रिले किंग्सेल और स्टीवन होगन ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। 11वें ओवर में होगन आउट हुए। उन्‍होंने 29 गेंदों पर 15 रन बनाए। 96 के स्‍कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। रिले किंग्सेल ने 77 गेंदों पर 53 रन बनाए।

    इसके बाद ओलिवर पीक ने 29 रन, जैक कर्टन ने 12 रन, कप्‍तान साइमन बडगे ने 20 रन, एडिसन शेरिफ ने 1 रन, क्रिश्चियन होवे ने 48 रन, ऐडन ओ कॉनर ने 61 रन, हेडन शिलर ने 18 रन और थॉमस ब्राउन ने 21 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: कानपुर के आंकड़े दे रहे गवाही, जिसका फैंस को सता रहा है डर; क्‍या 'रोहित ब्रिगेड' इस भ्रम को तोड़कर बना पाएगी बड़ा रिकॉर्ड?

    नागराज- एनान ने लिए 3-3 विकेट 

    विश्व रामकुमार 1 रन बनाकर नाबाद रहे। समर्थ नागराज-मोहम्मद एनान ने सबसे ज्‍यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए। आदित्‍य रावत को 2 और आदित्‍य सिंह-सोहम पटवर्धन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

    जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले दिन 103 रन बना लिए हैं। विहान मल्होत्रा 37 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद हैं। वह अब तक 3 चौके लगा चुके हैं। वैभव सूर्यवंशी 47 गेंदों पर 81 रन बनाकर नाबाद हैं। वह अपनी इस पारी में 13 चौके और 2 छक्‍के भी लगा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: Irani Cup: शेष भारत का विजय रथ रोकने के इरादे से उतरेगी रणजी चैंपियन मुंबई, जानें कब और कहां खेला जाएग मैच