Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eng vs Zim: जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, इस ऑलराउंडर की हुई वापसी

    Updated: Sat, 03 May 2025 05:20 PM (IST)

    इंग्लैंड और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 22 मई से इकलौता टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह टक्‍कर ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में होगी। मुकाबले के लिए जिम्‍बाब्‍वे ने 15 सदस्‍यीय टीम की घोषण कर दी है। यह मैच 2003 के बाद से जिम्बाब्वे का इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के लिए जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश का दौरा करने वाली टीम में तीन बदलाव किए हैं।

    Hero Image
    जिम्‍बाब्‍वे बोर्ड ने 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 22 मई से इकलौता टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह टक्‍कर ट्रेंट ब्रिज में होगी। इस टेस्‍ट के लिए जिम्‍बाब्‍वे ने अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। यह मैच 2003 के बाद से जिम्बाब्वे का इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के लिए जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश का दौरा करने वाली टीम में तीन बदलाव किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर रजा की टीम में वापसी हुई

    स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा की वापसी हुई है। वह जॉनाथन कैंपबेल की जगह लेंगे। क्लाइव मदंडे को भी टीम में जगह मिली है। वह चोट से उबरकर न्याशा मायावो की जगह बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। लेग स्पिनर विंसेंट मासेकसा को जगह नहीं मिली है। उन्‍होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे।

    दक्षिण अफ्रीका से होगा सामना

    जिम्बाब्वे के मुख्य कोच जस्टिन सैमंस ने कहा, "प्रदर्शन के मामले में मुझे उम्मीद है कि हम ऐसे स्तर पर खेलेंगे जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके। मैं वास्तव में खिलाड़ियों को यह विश्वास दिलाते हुए मैदान पर उतरते हुए देखना चाहता हूं कि वे इस स्थान के हकदार हैं, पल का आनंद लें और उसका लुत्फ उठाएं।"

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद जिम्बाब्वे 3 जून से अरुंडेल में शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा। यह खेल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले प्रोटियाज के लिए तैयारी का काम करेगा।

    ये भी पढ़ें: KKR vs RR Playing 11: कोलकाता का खेल खराब कर सकती राजस्‍थान, बडे़ बदलाव के साथ उतरेंगे रहाणे

    इंग्लैंड दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम

    क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मैडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।

    जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्‍ट टीम

    बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच इंग्‍लैंड ने किया टेस्‍ट टीम का एलान, 2 अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स को दिया मौका