Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs RR Playing 11: कोलकाता का खेल खराब कर सकती राजस्‍थान, बडे़ बदलाव के साथ उतरेंगे रहाणे

    आईपीएल 2025 में प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्‍थान रॉयल्‍स अपने 12वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से टकराएगी। मौजूदा सीजन का यह 53वां मैच ईडन गार्डन्‍स में खेला जाएगा। राजस्‍थान की टीम इस मैच में कोलकाता का खेल खराब कर सकती है। अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली टीम 10 में से 4 मैच जीत चुकी है और 1 मैच बेनतीजा भी रहा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 03 May 2025 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    संजू सैमसन की टीम में हो सकती है वापसी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्‍थान रॉयल्‍स अपने 12वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी। 18वें सीजन का यह 53वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में रविवार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 3 बजे होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान की टीम इस मैच में कोलकाता का खेल खराब कर सकती है। अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली टीम 10 में से 4 मैच जीत चुकी है और 1 मैच बेनतीजा भी रहा। 9 अंकों के साथ पिछले सीजन की विजेता टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। अगर कोलकाता को इस सीजन भी खिताब की उम्‍मीदों को जिंदा रखना है तो उन्‍हें अपने सभी मैच जीतने होंगे।

    रहाणे कर सकते हैं बड़ा बदलाव

    इस अहम मैच में कोलकाता के कप्‍तान रहाणे एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक की अंतिम 11 में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो रहमानुल्लाह गुरबाज का पत्‍ता कटेगा। इसके अलावा टीम टॉप और मिडिल ऑर्डर से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। रिंकू सिंह की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। वह इस सीजन छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में रिंकू का बल्‍ला चलना बेहद जरूरी है।

    संंजू सैमसन की हो सकती है वापसी 

    राजस्‍थान रॉयल्‍स की बात करें तो कप्‍तान संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। चोट के कारण वह पिछले 4 मुकाबलों से बाहर रहे हैं। उनकी जगह यशस्‍वी जायसवाल का साथ देने वैभव सूयवंशी आए थे। अगर संजू फिट होकर वापसी करते हैं तो वैभव को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा टीम अपनी बेंच स्‍ट्रैंथ भी आजमा सकती है। इससे टीम अगले सीजन की रणनीति भी तैयार करेगी।

    ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi शून्‍य पर आउट हुए तो Rohit sharma ने यूं बढ़ाया हौसला, फैंस कर रहे 'मुंबई चा राजा' को सलाम

    कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्‍लेइंग 11

    क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती।

    राजस्‍थान रॉयल्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11

    यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।

    ये भी पढ़ें: 'सम्मान कमाया जाता है', राजस्थान रॉयल्स के स्टार रोहित शर्मा के आगे नतमस्‍तक; लोग तलाश रहे यह वीडियो