Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 के बीच इंग्‍लैंड ने किया टेस्‍ट टीम का एलान, 2 अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स को दिया मौका

    ईसीबी ने 22 मई को ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद कप्तान बेन स्टोक्स टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि उनकी टीम में वापसी हो गई है। वह भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 02 May 2025 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया टेस्‍ट टीम का एलान। इमेज- ईसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 22 मई को ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद कप्तान बेन स्टोक्स के भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन उनका खेलना संदिग्ध था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ऑलराउंडर ने अच्छी रिकवरी की और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। टीम में 2 अनकैप्‍ड प्‍लेयर सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स को भी जगह मिली है। सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स को भारत और बाद में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार रहने के लिए बुलाया गया है।

    चोट से नहीं उबर पाए हैं क्रिस वोक्‍स

    अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स SA20 में लगी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट भी उन्हें जल्दबाजी में नहीं लाना चाहता है क्योंकि उनसे इस साल के अंत में एशेज में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। दूसरी ओर जैकब बेथेल को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह वर्तमान में आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने युवा खिलाड़ी को आईपीएल में बने रहने के लिए NOC दे दी है। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 52 की औसत से 260 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: 'भारतीय टीम को अगर मेरी जरुरत है तो उपलब्‍ध हूं', 103 टेस्‍ट के अनुभवी खिलाड़ी ने भरी हुंकार

    मार्क वुड भी नहीं खेलेंगे यह टेस्‍ट मैच

    तेज गेंदबाज मार्क वुड भी टेस्ट से बाहर रहेंगे। वह अभी भी घुटने की चोट से उबर रहे हैं। गस एटकिंसन और मैथ्यू पॉट्स को प्‍लेइंग 11 में भी जगह मिल सकती है। दोनों के पास भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में जगह पक्‍की करने का यह अच्‍छा मौका है।

    इंग्लैंड की टेस्‍ट टीम

    बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।

    भारत के खिलाफ होगी टेस्‍ट सीरीज

    इस सीरीज के बाद भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और यह 4 अगस्‍त तक खेली जाएगी। पहला टेस्‍ट हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। इसके बाद 2 से 6 जुलाई के बीच दूसरा टेस्‍ट एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्‍ट (10-14 जुलाई) लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टेस्‍ट केनिंग्टन ओवल, लंदन में 31 जुलाई से 4 अगस्‍त के बीच होगा।

    ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स पर गिरी गाज, बाबर आजम समेत इन प्‍लेयर्स पर सरकार ने लिया एक्‍शन