Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स पर गिरी गाज, बाबर आजम समेत इन प्‍लेयर्स पर सरकार ने लिया एक्‍शन

    Updated: Fri, 02 May 2025 05:04 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्‍टार प्‍लेयर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए है। पूर्व कप्‍तान बाबर आजम कप्‍तान मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इससे ओलंपिक गोल्‍ड मेडल विजेता भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी गुरुवार को ब्लॉक कर दिया गया था।

    Hero Image
    पाकिस्‍तानी क्रिकेटर के इंस्‍टाग्राम हुए ब्‍लॉक। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्‍टार प्‍लेयर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए है। पूर्व कप्‍तान बाबर आजम, कप्‍तान मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इससे ओलंपिक गोल्‍ड मेडल विजेता भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी गुरुवार को ब्लॉक कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

    भारत में अरशद नदीम के इंस्टाग्राम पेज सर्च करने वाले यूजर्स को मैसेज मिला, "भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।" बता दें कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्‍यादातर पर्यटक थे। सरकार ने तब से उन पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई की है, जिनके भारत में बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं।

    ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi शून्‍य पर आउट हुए तो Rohit sharma ने यूं बढ़ाया हौसला, फैंस कर रहे 'मुंबई चा राजा' को सलाम

    यूट्यूब चैनल भी हो चुके हैं बैन

    इससे पहले कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इनमें पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, बासित अली और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी शामिल हैं। पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान और अली जफर सहित अन्य प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।

    बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है। वनडे विश्‍व कप के लिए जब पाकिस्‍तान टीम भारत आई थी तो हैदराबाद एयरपोर्ट पर टीम का जोरदार स्‍वागत हुआ था। लोगों ने बाबर-बाबर के नारे लगाए थे। मैच के दौरान भी पाकिस्‍तानी टीम को भरपूर प्‍यार मिला था। अलग-अलग पॉडकास्‍ट में पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने अपने भारत जाने के अनुभव शेयर किए हैं।

    बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर हैं। उन्‍होंने 318 मैच की 357 पारियों में 46.20 की औसत और 80.97 की स्‍ट्राइक रेट से 14693 रन बनाए हैं। रिजवान इस लिस्‍ट में 15वें नंबर पर हैं। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में खेले 236 मैच की 240 पारियों में 8331 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: GT vs SRH Pitch Report: बल्‍लेबाज मचाएंगे बवाल या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानें नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम की पिच का हाल