Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारतीय टीम को अगर मेरी जरुरत है तो उपलब्‍ध हूं', 103 टेस्‍ट के अनुभवी खिलाड़ी ने भरी हुंकार

    भारतीय टीम को जून में इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलना है। अनुभवी चेतेश्‍वर पुजारा ने भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी की बात कही है। पुजारा ने कहा कि अगर भारतीय टीम को उनकी सेवा की जरुरत है तो वो उपलब्‍ध हैं। पुजारा ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल मैच खेला था। उन्‍होंने 103 टेस्‍ट में 7195 रन बनाए हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 02 May 2025 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    चेतेश्‍वर पुजारा भारतीय टीम में वापसी को तैयार

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेतेश्‍वर पुजारा ने कहा कि अगर भारतीय टीम को उनकी जरुरत है तो वो इंग्‍लैंड दौरे पर वापसी के लिए तैयार हैं। 103 टेस्‍ट में 7195 रन बनाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्‍ट 2023 डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, खराब फॉर्म के कारण 37 साल के पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद से भारत ने नंबर-3 के लिए शुभमन गिल पर भरोसा जताया। मगर पुजारा जरुरत के लिए वापसी को तैयार हैं। सौराष्‍ट्र के बल्‍लेबाज ने रेवस्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि अगर मौका आता है तो वो तैयार हैं।

    पुजारा का मानना है कि अगर इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीतने में योगदान देने का उनके पास शानदार अवसर है।

    चेतेश्‍वर पुजारा ने क्‍या कहा

    अगर टीम को मेरी जरुरत है और मुझे मौका मिलता है तो मैं अपने छोर से तैयार हूं। मैंने अपनी शारीरिक फिटनेस पर काम किया और देश व घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा है, लेकिन इंग्‍लैंड में 20 साल से सीरीज नहीं जीती है। अगर मौका मिलता है तो मैं अपनी तरफ से शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। यह टीम में योगदान देने का शानदार अवसर होगा जब टीम को इंग्‍लैंड में जीत की सख्‍त जरुरत है।

    यह भी पढ़ें: इंग्‍लैंड दौरे पर IPL 2025 के स्‍टार्स को मिले मौका, रवि शास्‍त्री ने सिलेक्‍टर्स से की दरख्वास्त; सुझाए 3 नाम

    प्‍यार की खातिर

    पुजारा ने स्‍वीकार किया कि वो राष्‍ट्रीय स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा नहीं होने से निराश हैं, लेकिन खेल के प्रति प्‍यार के खातिर वो खुद को प्रोत्‍साहित रख रहे हैं।

    जब उच्‍च स्‍तर पर कोई सफल हो और 100 से ज्‍यादा टेस्‍ट खेले हो, लेकिन फिर भी टीम का हिस्‍सा नहीं हो तो आप कड़ी मेहनत करते हैं जो कि सफलता हासिल करने का कारण होता है। मौका नहीं मिलना बड़ी निराशा है, लेकिन मैं खुद को प्रोत्‍साहित और तैयार रखता हूं क्‍योंकि खेल से प्‍यार है। उस प्‍यार के खातिर मैं खुद को गेम के करीब रखता हूं और‍ बिना किसी अपेक्षा के अपना काम करता हूं।

    टीम की जीत के लिए खेलता हूं

    पुजारा ने कहा कि वो भारत के लिए पूर्व में किए प्रदर्शन से प्रोत्‍साहन लेते हैं, जिससे राष्‍ट्रीय टीम में वापसी के लिए प्रेरणा मिलती है।

    उन्‍होंने कहा, 'जब आप फेल होते हो तो किसी एक व्‍यक्ति के कारण नहीं बल्कि आप बतौर टीम/ईकाई फेल होते हो। टीम का हिस्‍सा नहीं होने पर जरूर निराशा होती है, लेकिन मैं इसे सकारात्‍मक रूप से लेने की कोशिश करता हूं। मैं उन चीजों पर ध्‍यान रखता हूं, जो मेरे नियंत्रण में हैं। मैंने पूर्व में ऑस्‍ट्रेलिया या इंग्‍लैंड में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया हो तो उसे प्रोत्‍साहन के रूप में लेता हूं।'

    रणजी में किया कमाल

    सौराष्‍ट्र के बल्‍लेबाज ने कहा, 'मैं हमेशा टीम को जीत दिलाने के लिए खेलता हूं। चाहे सौराष्‍ट्र हो या ससेक्‍स, मेरा लक्ष्‍य टीम के लिए योगदान देना होता है। तो भारतीय टीम में मौका मिलने से मुझे काफी प्रोत्‍साहन मिलेगा और मैं काफी खुश रहूंगा।'

    बता दें कि पुजारा ने 2024-25 में सौराष्‍ट्र का रणजी ट्रॉफी में प्रतिनिधित्‍व किया और सात मैचों की 10 पारियों में 40.20 की औसत से 402 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 234 रन रहा। भारतीय टीम 20 जून से इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: रोहित के सिडनी टेस्‍ट से बाहर होने पर कैसा था गंभीर का रिएक्‍शन? हिटमैन ने सुनाया किस्‍सा