Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs CSK: स्कूल मास्टर के बेटे प्रियांश ने दिखाई 'रनबाजी', हैरान रह गए क्रिकेट पंडित, जानिए कैसे पहुंचे IPL

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 10:03 PM (IST)

    पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है और शतक ठोका है। ये उनका पहला आईपीएल है और अपने चौथे ही मैच में बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेल बता दिया है कि उनमें कितनी प्रतिभा है। प्रियांश का करियर कहां से परवान चढ़ा और वह कैसे आईपीएल तक पहुंचे जानिए पूरी कहानी।

    Hero Image
    प्रियांश आर्या ने चेन्नई के खिलाफ जमाया शतक

    लोकेश शर्मा, जागरण, नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में मंगलवार की रात क्रिकेट प्रेमियों को एक नया सितारा देखने को मिला प्रियांश आर्य। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी प्रतिभा का जबरदस्त परिचय दिया। यह उनका आईपीएल में पहला शतक था और वह भी डेब्यू सीजन में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियांश ने मैच की पहली ही गेंद पर खलील अहमद को डीप पॉइंट के ऊपर से छक्का जड़ते हुए अपना इरादा साफ कर दिया। पहले ही ओवर में 16 रन जुटाने वाले इस युवा बल्लेबाज़ ने अपनी लय बनाए रखी, भले ही दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। उनकी पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs CSK: प्रियांश आर्य ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ जमाया तूफानी शतक, मुंह ताकते रह गए माही

    कोच ने बताया “खास खिलाड़ी”

    मैच के बाद पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने प्रियांश की तारीफ करते हुए कहा, “पहले ही प्रैक्टिस सेशन में हमें समझ आ गया था कि यह लड़का कुछ अलग है। जोफ्रा आर्चर के खिलाफ आउट होने के बाद भी उसने उस गेंद की सराहना की थी। आज उसने दिखा दिया कि वह कितनी तेजी से सीखता है और कितना परिपक्व खिलाड़ी है।”

    टी-20 युग की पैदाइश है प्रियांश

    आर्य को बचपन से ही छक्के मारने का जुनून था। कोच संजय भारद्वाज, जिन्होंने गौतम गंभीर, अमित मिश्रा और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों को तराशा है उन्होंने बताया कि “सभी को ‘वी’ में खेलने की सलाह देता था, लेकिन प्रियांश को कभी रोका नहीं। मैंने उसकी ताकत पहचानी और उसे छूट दी और उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।”

    दिल्ली प्रीमियर लीग में बनाई पहचान

    2024 की दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में प्रियंश ने 10 पारियों में 608 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 198.69 रहा। एक मुकाबले में उन्होंने एक ही ओवर में लगातार छह छक्के भी जड़े थे, जिसने स्काउट्स का ध्यान उनकी ओर खींचा।

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाल

    2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांश दिल्ली के शीर्ष रन स्कोरर रहे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 43 गेंदों में 102 रन बनाए थे, जिसमें 10 छक्के शामिल थे। इसके बाद ही उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने ₹3.80 करोड़ में खरीदा।

    संघर्ष भरे दिनों से सफलता तक का सफर

    प्रियांश के पिता पवन आर्य दिल्ली सरकार के एक स्कूल में शिक्षक हैं और उनकी मां राधा बाला भी शिक्षिका हैं। पवन ने बताया कि , “वह सात साल का था जब क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। हमने पढ़ाई पर कभी समझौता नहीं किया। उसने बी.ए. में 67% अंक हासिल किए और अब दिल्ली विश्वविद्यालय से पीजी कर रहा है।”

    कोच और पिता दोनों के लिए गर्व का पल

    प्रियांश के कोच संजय भारद्वाज याद करते हैं, “मैंने उसके साथ उसके आत्म-सम्मान को छेड़ा और कहा कि एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होगा। डीपीएल में जैसे ही स्काउट्स आए, उसमें कुछ बदल गया।”

    प्रियांश ने कहा, “मैं अपनी भावनाएं बयां नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन अंदर से बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने सोच लिया था कि अगर पहली गेंद मेरे स्लॉट में मिलेगी, तो छक्का मारूंगा। मैं खुद को अभिव्यक्त करना चाहता हूं और सीमाओं में नहीं बांधना चाहता।”

    यह भी पढ़ें- KKR vs LSG: हो गया खुलासा! निकोलस पूरन कैसे मारते हैं लंबे-लंबे छक्के? बल्लेबाज ने खुद खोल दिए राज