Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs LSG: हो गया खुलासा! निकोलस पूरन कैसे मारते हैं लंबे-लंबे छक्के? बल्लेबाज ने खुद खोल दिए राज

    लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हरा दिया। लखनऊ की जीत में अहम रोल निभाने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरन ने इस दौरान बताया कि वह आसानी से लंबे-लंबे छक्के मार लेते हैं। पूरन ने अपनी बैटिंग के राज खोल दिए हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 08 Apr 2025 08:28 PM (IST)
    Hero Image
    निकोलस पूरन ने बताया अपने लंबे-लंबे छक्कों का राज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके ही घर में हरा दिया। रोमांचक मैच में लखनऊ ने चार रनों से जीत हासिल की। लखनई की जीत के हीरो निकोलस पूरन जिन्होंने 87 रनों की पारी खेली। इस पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरन ने इस दौरान बताया कि वह लंबे-लंबे छक्के कैसे मारते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरन ने 36 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और आठ चौकों की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली। उनकी इसी पारी के दम पर लखनऊ ने सात विकेट खोकर 238 रन बनाए। कोलकाता ने लड़ाई लड़ी और चार रनों से चूक गई। ये टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी।

    यह भी पढ़ें- KKR vs LSG: रनों की बारिश वाले मैच में चला लखनऊ का जादू, हाई स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता को घर में चार रनों से हराया

    ये है राज

    पूरन न अपनी पारी में शानदार छक्के मारे। मैच के बाद जब वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेने आए तो उनसे छक्के मारने के बारे में पूछा गया। इसके जबाव में पूरन ने कहा, "मुझसे इस बारे में कई बार पूछा गया है। मैं काफी अभ्यास करता हूं। आप जो भी मैच में देखते हैं वह प्रैक्टिस है। इस समय, छक्के अच्छे से निकल रहे हैं। आपको जानते हैं कि मैच में क्या होता है। गेंदबाज, फुल लैंग्थ भी फेंकते हैं,वाइड भी, शॉर्ट बॉल, स्पिन, सीधी गेंदें। आपको इस पर काम करना होता है।"

    मिचेल मार्श को सराहा

    पूरन ने टीम को शानदार शुरुआत देने के लिए मिचेल मार्श की तारीफ की। मार्श ने 48 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। उन्होंने एडेन मार्करम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े।

    पूरन ने कहा, "पूरे टूर्नामेंट में अभी तक मार्करम और मार्श हमारे लिए शानदार साबित हुए हैं। दोनों अच्छी साझेदारी में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अपना अहम छोड़ स्थिति के हिसाब से बैटिंग कर रहे हैं। हम एक बैटिंग यूनिट के तौर पर जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं उससे मैं खुश हूं।"

    यह भी पढे़ं- KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने दिखाया रौद्र रूप, थर-थर कांपे कोलकाता के गेंदबाज, ईडन गर्डन्स में आया रनों का तूफान