Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs LSG: रनों की बारिश वाले मैच में चला लखनऊ का जादू, हाई स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता को घर में चार रनों से हराया

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 07:25 PM (IST)

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। हालांकि मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज भी पीछे नहीं रहे। कुल मिलाकर इस मैच में जमकर रन बरसे और गेंदबाजो की जमकर कुटाई हुई। हालांकि जीत लखनऊ के हिस्से आई। कोलकाता ने कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली लेकिन वो जाया चली गई।

    Hero Image
    लखनऊ को कोलकाता ने घर में दी हार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की शानदार पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइ़डर्स को उसके ही घर में चार रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने तीन विकेट खोकर 238 रन बनाए। कोलकाता काफी कोशिशों के बाद भी 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरन ने 36 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और आठ छक्के मारे। मार्श ने 48 गेंदों का सामना कर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेली और अर्धशतक जमाया।

    यह भी पढ़ें- KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने दिखाया रौद्र रूप, थर-थर कांपे कोलकाता के गेंदबाज, ईडन गर्डन्स में आया रनों का तूफान

    कोलकाता को मिली तेज शुरुआत

    विशाल स्कोर के सामने कोलकाता को तेज शुरुआत की जरूरत थी और ये उसे मिली। सुनील नरेन और क्विंटन डीकॉक की जोड़ी ने पहले ही ओवर से कमाल करना शुरू किया पहले ओवर में इस जोड़ी ने 16 रन लिए। दूसरे ओवर में 15 रन आए। खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को आकाशदीप ने तोड़ा। उन्होंने डीकॉक को नौ गेंदों पर 15 रनों से आगे नहीं जाने दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो छक्के मारे।

    इसके बाद आए कप्तान राहणे ने नरेन के साथ मिलकर लखनऊ के गेंदबाजों पर प्रहार करने शुरू किए। छह ओवरों में कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 90 रन था। सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर दिग्वेश राठी ने नरेन की पारी का अंत कर दिया। नरेन ने 13 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।

    कप्तान और उप-कप्तान ने संभाला मोर्चा

    कप्तान रहाणे को फिर उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर का साथ मिला। दोनों ने मिलकर लखनऊ के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और जमकर रन बटोरे। लखनऊ के लिए खतरनाक हो रही इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रहाणे को पवेलियन की राह दिखाई। ठाकुर की फुलटॉस गेंद पर पूरन ने उनका कैच लपका। उन्होंने 35 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।

    यहां से कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई। रमनदीप सिंह (1), अंगकृष रघुवंशी (5), आंद्रे रसेल (7), वेंकटेश अय्यर (45) आउट हो गए और कोलकाता जीत से दूर रह गई। 

    मार्श का तूफान

    इससे पहले, मिचेल मार्श ने अपनी तूफानी पारी से लखनऊ के बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। उन्होंने एडेन मार्करम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। मार्करम अर्धशतक नहीं बना सके और 28 गेंदों पर 47 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद आए पूरन ने तो गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों ने 71 रन जोड़े। मार्श आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए। मार्श ने 48 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए।

    पूरन ने मचाया कोहराम

    मार्श के जाने के बाद भी कोलकाता के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली क्योंकि पूरन जमकर चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे। वह शतक की तरफ जाते दिख रहे थे,लेकिन आखिरी ओवरों में उनके पास स्ट्राइक नहीं आई जिसके चलते वह 13 रनों से शतक से चूक गए।

    यह भी पढ़ें- KKR Vs LSG: Mitchell Marsh के तूफान को रोकना हुआ नामुमकिन, एक बार फिर आतिशी अर्धशतक जड़कर केकेआर के गेंदबाजों को रुलाया