Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR Vs LSG: Mitchell Marsh के तूफान को रोकना हुआ नामुमकिन, एक बार फिर आतिशी अर्धशतक जड़कर केकेआर के गेंदबाजों को रुलाया

    Mitchell Marsh 4th Fifty IPL 2025 आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श काफी तूफानी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस सीजन केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मैच से पहले 3 अर्धशतक जड़ लिए थे लेकिन केकेआर के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अपनी आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए फिफ्टी ठोकी। ये सीजन का उनका चौथा अर्धशतक रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 08 Apr 2025 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    Mitchell Marsh ने जड़ा IPL 2025 में अपना चौथा अर्धशतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mitchell Marsh hit 4th IPL: आईपीएल 2025 का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। ओपनिंग जोड़ी एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने तूफानी बैटिंग कर हर किसी का दिल जीत लिया। एडन मार्करम और मिचेल के बीच पहले विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन हर्षित ने इस साझेदारी का अंत किया।

    मैच में फिर मिचेल मार्श ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और 34 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा। ये उनका मौजूदा सीजन में चौथा अर्धशतक रहा। मिचेल ने जिस तरह से बैटिंग की और केकेआर के गेंदबाजों के होश उड़ाए, उसकी खूब तारीफ की जा रही है।

    Mitchell Marsh ने जड़ा IPL 2025 में अपना चौथा अर्धशतक

    दरअसल, आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श काफी तूफानी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस सीजन केकेआर के खिलाफ मैच से पहले 3 अर्धशतक जड़ लिए थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ भी अपनी आक्रामक अंदाज में उन्होंने बैटिंग करते हुए फिफ्टी ठोकी।

    ये सीजन का उनका चौथा अर्धशतक रहा है। अभी तक मार्शमेगा इवेंट में 72 (36), 52 (31) , 0 (1) और 60 (31), 81 (48) का स्कोर बना चुके हैं और रनों की बरसात उनके बल्ले से हो रही है। इससे ये साफ नजर आ रहा है कि लखनऊ के लिए मार्श तुरुप्प का इक्का आगे आने वाले मैचों में बनेंगे।

    यह भी पढ़ें: LSG के स्टार Digvesh Rathi पर लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना, कप्तान Rishabh Pant भी नहीं बच पाए; वजह जानिए यहां

    IPL 2025 Orange Cap Holder: Nicholas Pooran ने मिचेल मार्श से चंद मिनटों में छीनी ऑरेंज कैप

    आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप मिचेल मार्श के सिर सज गई थी। उन्होंने 5 मैचों में अब तक 265 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 81 रन का रहा है।

    उन्होंने 4 अर्धशतक ठोके हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में 81 रन बनाने के बाद मिचेल मार्श ने अपने साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन से ऑरैंज कैप छीन ली थी, लेकिन मिचेल के आउट होने के बाद निकोलस ने बल्ले से अपना तूफान दिखाया और दोबारा से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। अब तक 5 मैच खेलते हुए पूरन ने कुल 277* रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

    Orange Cap IPL 2025 List

    1. निकोलस पूरन (LSG) 277 * रन 5 मैच 3 फिफ्टी 76*- हाईएस्ट स्कोर
    2.मिचेल मार्श (LSG) 253 रन 5 मैच 4 फिफ्टी 81-हाईएस्ट स्कोर
    3.सूर्यकुमार यादव (MI) 199 रन 5 मैच 1 फिफ्टी 67-हाईएस्ट स्कोर
    4.साई सुदर्शन (GT) 191 रन 4 मैच 2 फिफ्टी 74-हाईएस्ट स्कोर
    5. जोस बटलर (GT) 166 रन 4 मैच

    2 फिफ्टी

    73*- हाईएस्ट स्कोर

    Mitchell Marsh ने David Warner और Virat Kohli की इस मामले में की बराबरी

    मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में चौथा अर्धशतक जड़ा हैं और इसके साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर और विराट कोहली की बराबरी कर ली। वह आईपीएल के शुरुआती पांच मैचों में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 

    बता दें कि साल 2016 में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ने ऐसा कारनामा किया था, जबकि क्रिस गेल ने 2018 में ऐसा किया। अब मिचेल मार्श ने इस सीजन ऐसा किया और अपने नाम बड़ा मुकाम हासिल किया।