KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने दिखाया रौद्र रूप, थर-थर कांपे कोलकाता के गेंदबाज, ईडन गर्डन्स में आया रनों का तूफान
लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इस स्कोर की नींव रखी थी मिचेल मार्श ने और अंजाम तक पहुंचाया निकोलस पूरन ने। पूरन को शतक की तरफ बढ़ते दिख रहे थे लेकिन आखिरी दो ओवरों में उनके पास ज्यादा स्ट्राइक नहीं आई और इसी कारण वह सैकड़ा ठोकने से चूक गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मंगलवार को निकोलस पूरन ने अपना रोद्र रूप दिखाया और ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देख मौजूद विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस कांप गए। लग रहा था कि पूरन आसानी से शतक पूरा कर लेंगे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और वह 13 रनों से शतक से चूक गए। उनकी तूफानी पारी से लखनऊ सुपरजायंट्स ने तीन विकेट खोकर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
निकोलस ने 11वें ओवर में मैदान पर कदम रखा था और आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। पूरन ने 36 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। आखिरी दो ओवरों में उनके पास ज्यादा स्ट्राइक नहीं आई और वह शतक पूरा नहीं कर सके।
21 गेंदों में फिफ्टी
बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर हैं और इस मैच में उन्होंने यही किया। कोलकाता के हर गेंदबाज को उन्होंने निशाना बनाया और महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तो वह और ज्यादा आक्रामक हो गए। रसेल द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में पूरन ने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 24 रन ठोक दिए। पूरन ने नरेन को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी जमकर मार लगाई।
मिचेल मार्श के साथ उन्होंने 71 रनों की साझेदारी की जिसमें 32 रन उनके थे जो उन्होंने 16 गेंदों पर बनाए थे। अब्दुल समद के साथ उन्होंने 18 गेंदों पर 51 रन जोड़े जिसमें से 44 रन उनके ही थे जो 14 गेंदों पर आए थे। ये बताता है कि पूरन ने किस तरह से गेंदबाजों की कुटाई की है।
Going…Going…GONE! 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
Raining sixes in Kolkata courtesy of Nicholas Pooran 💪
He brings up a 21-ball 5️⃣0️⃣ 🤯
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#TATAIPL | #KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/GYxDjAQSMX
मार्श ने भी ढाया कहर
कोलकाता के गेंदबाजों के लिए पूरन से पहले मार्श को रोक पाना मुश्किल लग रहा था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लखनऊ को वो शुरुआत दी जिसकी उसे जरूरत थी। हालांकि, एक बार फिर मार्श अपनी तूफानी पारी को शतक तक नहीं पहुंचा सके। 48 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेल वह आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और पांच छक्के मारे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।