PBKS vs CSK: प्रियांश आर्य ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ जमाया तूफानी शतक, मुंह ताकते रह गए माही
पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने मंगलवार को कोहराम मचा दिया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शानदार शतक जमाया। इस शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने महज 39 गेंदों में इसे पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज अपना पहला ही आईपीएल खेल रहे हैं और इसी में बल्लेबाज ने कमाल कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने मंगलवार को कमाल कर दिया और इतिहास रच दिया। प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक जमाया है। उन्होंने महज 39 रनों पर ये शतक पूरा किया। ये आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है।
प्रियांश ने पहले 19 गेंदों पर अपनी फिप्टी पूरी की और फिर अगली 20 गेंदों में बाकी के 50 रन बना अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। ये आईपीएल में पंजाब की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक भी है। डेविड मिलर ने पंजाब के लिए 38 गेंदों पर शतक जमाया।
यह भी पढ़ें- KKR vs LSG: हो गया खुलासा! निकोलस पूरन कैसे मारते हैं लंबे-लंबे छक्के? बल्लेबाज ने खुद खोल दिए राज
चौथे ही मैच में बड़ा कारनामा
प्रियांश ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले ही मैच में अपनी प्रतिभा का नजारा पेश कर दिया था। उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद दो मैचों में वह फेल रहे। लखनऊ सुपरजायंट्स ने आठ और राजस्थान रॉयल्स को बिना खाता खोले आउट हो गए। इन दो मैचों की कसर प्रियांश ने आज चेन्नई के खिलाफ उतारी। आते ही उन्होंने जमकर रन बनाने लगे।
पहले उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनका पहला आईपीएल अर्धशतक था। और अपने पहले ही अर्धशतक को वह शतक में तब्दील करने में सफल रहे। प्रियांस से पहले डेविड मिलर ने छह मई 2013 को पंजाब की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 38 गेंदों पर शतक जमाया था। 39 गेंदों पर ट्रेविस हेड ने भी शतक ठोका है। उन्होंने पिछले साल 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 39 गेंदों पर शतक जमाया था।
नूर अहमद ने किया अंत
शतक के बाद प्रियांश ज्यादा देर टिक नहीं सके। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रियांश ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन विजय शंकर के हाथों लपके गए। उन्हें नूर अहमद ने अपना शिकार बनाया। प्रियांश ने 42 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।