वेस्टइंडीज नहीं कर पाई वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, 0.001 नेट रन रेट से दूर रह गया टिकट, खिलाड़ियों का रो-रोकर बुरा हाल
वेस्टइंडीज के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा। वेस्टइंडीज की महिला टीम को जीत के बाद भी निराशा हाथ लगी। ऐसी निराशा जिससे पूरे देश को दर्द होगा। ये टीम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है और मामूली अंतर से टिकट हासिल करने से चूक गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मौजूदा समय अच्छा नहीं चल रहा है। टीम को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। एक समय वर्ल्ड कप में अपना कमाल दिखाने वाले इस देश के लिए अब क्रिकेट के महाकुंभ का टिकट पाना भी मुश्किल हो रहा है। वेस्टइंडीज की महिला टीम इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। ये टीम 0.001 की नेट रनरेट के अंतर से ये टिकट हासिल करने से चूक गई।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडिम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को सात विकेट से हरा दिया,लेकिन ये टीम नेट रनरेट को बेहतर नहीं कर पाई और मामूली अंतर से विश्व कप का टिकट हासिल करने से चूक गई। बांग्लादेश ने उसकी जगह क्वालिफाई कर लिया। वेस्टिंडीज का नेट रनरेट 0.639 का था तो बांग्लादेश का 0.629 का।
यह भी पढ़ें- GT vs DC: जोस बटलर शतक से चूके, लेकिन टीम को दिलाई जीत, दिल्ली को 8 विकेट से हरा गुजरात बनी नंबर-1
इन टीमों ने किया क्वालिफाई
बांग्लादेश ने क्वालिफायर्स के माध्यम से विश्व कप में जगह बनाई है जहां उसके अलावा पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका होंगी। ये विश्व कप इसी साल भारत में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि, उसने क्वालिफार्यस में दोनों हाथों से मौके को भुनाया और अपने सभी पांचों मैच जीत क्वालिफायर्स में जगह बनाई।
West Indies complete a stunning chase against Thailand but narrowly miss out on a Women's @cricketworldcup spot 😮
— ICC (@ICC) April 19, 2025
📝: https://t.co/VqErJfOlvW pic.twitter.com/F5M84LyQ8F
वेस्टंडीज को निराशा हाथ लगी क्योंकि शानदार खेल दिखाने के बाद भी ये टाम क्वालिफाई नहीं कर सकी। थाईलैंड ने इस टीम के सामने 167 रनों का टारगेट रखा था। वेस्टइंडीज ने 39.1 ओवरों में ये टारगेट हासिल कर लिया। लेकिन इससे वह नेट रनरेट के मामले में बांग्लादेश से बेहतर नहीं हो सकी।
Oh my hell .. what a match between West indies and Thailand Women .. West Indies chased the 167 runs target in 10.5 ov but with a decimal point they are out of World Cup race.. Bangladesh officially qualified for World Cup#WomenCricket #iccworldcup pic.twitter.com/Eu0kh9neWL
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) April 19, 2025
खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल
वेस्टइंडीज के लिए हेली मैथ्यूज ने 29 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। कियाना जोसेफ ने उनका साथ दिया और 12 गेंदों पर 26 रन बनाए। शिनेल हेनरी ने भी 17 गेंदों पर 48 रन बनाए। लेकिन ये सभी प्रयास बेकार चले गए। मैच जीतने के बाद भी टीम की खिलाड़ियों के आंसू रुक नहीं रहे थे क्योंकि वह जानती थी कि वह मामूली अंतर से विश्व का टिकट नहीं हासिल कर पाई हैं। मैदान पर ही खिलाड़ी जमकर होने लगी। उनकी रोने की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।