Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसको मिलना चाहिए यह अवॉर्ड', मैच विनिंग पारी के बाद विराट कोहली ने बताया, कौन है प्‍लेयर ऑफ द मैच का असली हकदार

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 08:06 PM (IST)

    विराट कोहली के नाबाद 73 रनों की पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्‍स को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही बेंगलुरु ने पंजाब किंग्‍स से पिछली हार का बदला भी ले लिया है। बेंगलुरु की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उनके अलावा देवदत्‍त पडिक्‍कल ने अहम पारी खेली। उन्‍होंने 35 गेंदों पर 61 रन बनाए।

    Hero Image
    विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली के नाबाद 73 रनों की पारी की बदौलत रविवार को दिन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्‍स को 7 विकेट से मात दी। इसके साथ ही आरसीबी ने पंजाब से पिछली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया है। बेंगलुरु की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उनके अलावा देवदत्‍त पडिक्‍कल ने 35 गेंदों पर 61 रन बनाए। मैच के बाद विराट कोहली ने बताया कि प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का हकदार कौन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवदत्‍त की तारीफ की

    प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद विराट कोहली ने कहा, "हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण गेम था। 2 अंक क्वालीफिकेशन के मामले में बहुत बड़ा अंतर ला सकते हैं। हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। जब आप आठ से दस अंक पर जाते हैं, तो यह अंक तालिका में बहुत बड़ा अंतर आता है। हमारी मानसिकता हर खेल में 2 अंक प्राप्त करने की है। मैं और तेजी से रन बनाना चाहता था। मुझे लगा कि देवदत्‍त ने आज अंतर पैदा किया, यह अवॉर्ड उन्हें जाना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे मुझे क्यों दिया है। मैं वहीं रहने की कोशिश करता हूं, एक छोर को थामे रखता हूं और बाद में तेजी लाने की कोशिश करता हूं। हमेशा एक ही तरह से चलते रहने का प्रलोभन होता है। पिछला गेम एक छोटा गेम था, इसलिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी।"

    मैं तेजी से रन बना सकता

    विराट ने कहा, "रन चेज के दौरान टी20 क्रिकेट में एक साझेदारी काफी अच्छी होती है। मैं तेजी से रन बना सकता हूं, लेकिन मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। इस समय एक छोर को थामे रखना, यह हमारे लिए काम कर रहा है। यह हमारे लिए बहुत अच्छी नीलामी थी, हमें एक अच्छी टीम मिली।"

    ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: विराट कोहली का चमत्‍कार, IPL में बना दिया एक और बड़ा रिकॉर्ड; डेविड वॉर्नर भी छूटे पीछे

    खिलाड़ी रन के भूखे हैं

    कोहली ने कहा, "डेविड, जितेश, पाटीदार जैसे खिलाड़ी, वे जो भूमिका निभा रहे हैं, वह अच्छी तरह से सामने आ रही है। इसके अलावा रोमारियो आज खेले। लिविंगस्टोन भी हैं। पिछले सीजन में इसकी कमी थी। खिलाड़ी जवाबी हमले कर सकते हैं, खिलाड़ी रन के भूखे हैं। आप मैदान पर देख सकते हैं। जब आप इस तरह खेलते हैं, तो आपके जीतने की संभावना बेहतर होती है।"

    ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: सलाइवा ने बदला मैच का रिजल्ट? पंजाब के खिलाफ भुवनेश्वर और हेजलवुड की रिवर्स स्विंग का चला जादू