PBKS vs RCB: विराट कोहली का चमत्कार, IPL में बना दिया एक और बड़ा रिकॉर्ड; डेविड वॉर्नर भी छूटे पीछे
विराट कोहली की नाबाद फिफ्टी की दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से मात दी। इसके साथ ही आरसीबी ने पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला भी ले लिया। शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा था। आज बेंगलुरु की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेज मास्टर विराट कोहली की नाबाद फिफ्टी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही आरसीबी ने पंजाब से पिछली हार का बदला भी ले लिया। शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा था।
आज बेंगलुरु की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के साथ ही 1 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन जड़ दिए। इसके साथ ही कोहली ने इतिहास रच दिया। उन्होंने डेविड वॉर्नर को पछाड़कर आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
विराट कोहली ने रच दिया इतिहास
विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले सीजन से आरसीबी का हिस्सा रहे विराट ने लीग मे अब तक 67 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 66 बार 50 से ज्यादा स्कोर किया था। कोहली ने लीग में अब तक 260 मैच खेले हैं और 252 पारियों में 39.25 की औसत और 132.28 की स्ट्राइक रेट से 8321 रन बनाए हैं। विराट ने लीग में अब तक 8 शतक भी लगाए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है।
A1, since Day 1!
Milestone Maverick and his greatest hits continue!
Most 5️⃣0️⃣+ scores in the IPL - Virat Kohli. 👑 pic.twitter.com/l6IeUwaRd8
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 20, 2025
आईपीएल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर
- 67 बार: विराट कोहली (8 शतक)
- 66 बार: डेविड वॉर्नर (4 शतक)
- 53 बार: शिखर धवन (2 शतक)
- 45 बार: रोहित शर्मा (2 शतक)
- 43 बार: केएल राहुल (4 शतक)
- 43 बार: एबी डिविलियर्स (3 शतक)
ये भी पढ़ें: 'उसको मिलना चाहिए यह अवॉर्ड', मैच विनिंग पारी के बाद विराट कोहली ने बताया, कौन है प्लेयर ऑफ द मैच का असली हकदार
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली। जवाब में आरसीबी ने 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। 18वें सीजन में यह पंजाब की 5वीं जीत है। जीत के हीरो विराट कोहली रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।