PBKS vs RCB: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच हो गई लड़ाई, मैच के बाद दोनों में दिखी तनातनी!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल में शनिवार को पंजाब किंग्स को हरा दिया। इस जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही जिन्होंने शानदार पारी खेली। कोहली ने छक्का मारते हुए टीम को जीत दिलाई लेकिन जीत के बाद कोहली और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गहमा-गहमी देखने को मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रविवार को अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाई। कोहली का ये आईपीएल-2025 में चौथा अर्धशतक था जिससे उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी बना दिए। लेकिन मैच के बाद कोहली और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच गहमा-गहमी दिखी और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
कोहली ने इस मैच में 54 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के दम पर आरसीबी ने पंजाब द्वारा रखे गए 158 रनों के टारगेट को 18.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
यह भी पढे़ं- PBKS vs RCB: सलाइवा ने बदला मैच का रिजल्ट? पंजाब के खिलाफ भुवनेश्वर और हेजलवुड की रिवर्स स्विंग का चला जादू
कोहली ने अय्यर को चिढ़ाया
कोहली ने छक्का मारते हुए टीम को जीत दिलाई् और फिर इसके बाद अय्यर की तरफ देखते हुए जीत का जश्न मनाया। अय्यर इसे देख रहे थे। वह फिर कोहली के पास गए। दोनों के बीच फिर बात हुई। ये दोनों में मजाक चल रहा था और दोनों एक-दूसरे की टांग खिंचाई कर रहे थे। दोनों ने हाथ मिलाया और फिर बात करने लगे। दोनों के बीच ये मस्ती चलती रहती है और इस बार भी ये देखने को मिला।
पंजाब को मात देने के बाद आरसीबी की टीम ने घर से बाहर अपनी पांचवीं जीत हासिल करने में भी सफल रही। इससे पहले ये दोनों टीमें आरसीबी के घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थीं जिसमें पंजाब ने जीत हासिल की थी। आरसीबी ने अब उस हार का हिसाब बराबर किया है।
Cute onli😭🤌 pic.twitter.com/dkTnTOOvth
— Aragorn Singh (@shiva_41kumar) April 20, 2025
अय्यर ने की कोहली की तारीफ
मैच के बाद अय्यर ने कोहली की तारीफ भी की है। अय्यर ने कहा, "जीत का श्रेय विराट और बाकी लड़कों को जाता है। हम विकेट के साथ सामंजस्य बिठाने की बात कर रहे थे। हमारे कुछ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को आगे आकर खेलने की जरूरत है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।