PBKS vs RCB: सलाइवा ने बदला मैच का रिजल्ट? पंजाब के खिलाफ भुवनेश्वर और हेजलवुड की रिवर्स स्विंग का चला जादू
आईपीएल में सलाइवा लगाने की मंजूरी के बाद से मैच के रिजल्ट बदल रहे हैं। दिल्ली के मिचेल स्टार्क लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान और अब आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी की। गेंद पर सलाइवा लगाकर रिवर्स स्विंग हासिल कर बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद अंतिम चार ओवर में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की सधी हुई गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने में पूरी तरह से असमर्थ दिखाई दिए। आखिरी 26 गेंदों में मार्को यानसन और शशांक सिंह एक ही गेंद को बाउंडी पार करवा पाए।
मैच के 17वें ओवर में भुवी ने पांच रन, 18 वें ओवर में हेजलबुड ने 6 रन, 19 वें ओवर में भुवी ने 7 रन और हेजलवुड ने अंतिम ओवर में 10 रन रन दिए। पहली पारी की आखिरी गेंद में मार्को यानसन ने हेजलबुल को छक्का मारा। अंतिम चार ओवर में दोनों गेंदबाजों ने 28 रन ही दिए। जब से खेल में सलाइवा लगाने की अनुमति मिली है, तब से तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग करवाने में कामयाब हो रहे हैं और अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
तीसरी बार हुआ ऐसा
यही नहीं 48 घंटे से भी कम समय में किंग्स बनाम आरसीबी के बीच मुकाबला हुआ। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब दो टीमें 48 घंटे से भी कम समय में दो बार आमने-सामने हुई हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में यह पहली बार है। इससे पहले आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया और आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ऐसा ही रोमांचक संयोग बना था।
तेज गेंदबाजों को मिल रहा फायदा
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी के ओवरों में धातक गेंदबाजी की थी। मैच सुपर ओवर में गया। जहां दिल्ली ने बाजी मारी। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने राजस्थान के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की। सलाइवा के यूज से गेंदबाज बल्लेबाजों को छकाने में सफल हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।