RCB को चैंपियन बनाने का सपना सच होता देख रोने लगे Virat Kohli, आखिरी ओवर में 'किंग' का हर एक एक्सप्रेशन कैमरे में हुआ कैद
विराट कोहली का सपना साकार हो गया। आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बना। 18वें सीजन में आरसीबी के 17 साल खिताब का इंतजार समाप्त हुआ। कोहली ने आरसीबी को चैंपियन बनाने का जो सपना देखा उसे साकार होते देख अपने आंसू नहीं रोक सके। पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में कैमरे ने विराट कोहली के हर एक एक्सप्रेशन को कैद किया। अनुष्का का रिएक्शन देखने लायक रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली का सपना आखिरकार साकार हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नारे- ई साला कप नाम दे पर आखिरकार मुहर लग गई। आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बना। 17 साल की मेहनत रंग लाई और कोहली अब ट्रॉफी उठाने वाले स्क्वाड का हिस्सा बने।
पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी। जोश हेजलवुड ने जैसे ही दूसरी गेंद डॉट डाली, तो आरसीबी की जीत सुनिश्चित हो गई। तभी कैमरामैन ने विराट कोहली पर फोकस किया, जो रोते हुए नजर आए। मैदान पर तभी आरसीबी...आरसीबी के नारे लगने लगे। कोहली की नम आंखें देख फैंस हैरान रह गए।
किंग ने लूटी महफिल
कोहली पर फिर कैमरामैन ने अंत तक फोकस रखा। 'किंग' का हर एक एक्सप्रेशन कैमरे में कैद हुआ। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह आखिरी ओवर में जोश हेजलवुड की पिटाई जरूर कर रहे थे, लेकिन फैंस का ध्यान विराट कोहली ने खींच रखा था। कोहली के खुशी के आंसू महफिल लूट ले गए।
यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: पंजाब ने जीता टॉस, लेकिन 'पक्का' हो गया RCB का चैंपियन बनना! समझें कैसे
एबीडी और अनुष्का खुश
जब आरसीबी की जीत पक्की हुई तो कोहली मैदान पर अपना मुंह छुपाकर रोने लगे। फिर टीम के साथियों ने आकर उनकी हौसलाअफजाई की और वो जोश से लबरेज जश्न मनाने में जुट गए। कोहली की जीत पर उनके खास दोस्त एबी डिविलियर्स के एक्सप्रेशन भी देखते बन रहे थे। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में जोश के साथ आरसीबी की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आईं।
कोहली ने क्या कहा
कोहली ने जीत के बाद कहा, 'यह जीत टीम के साथ-साथ फैंस की है। 18 लंबे सालों के बाद खिताब जीता। मैंने इस टीम को अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव दिया। मैंने हर सीजन में जीतने की कोशिश की और अपना सबकुछ झोंका। आखिरकार खिताब जीतने की भावना अविश्वसनीय हैं। कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा। मैं आखिरी गेंद के बाद भावनाओं से सराबोर था। अपनी ऊर्जा का प्रत्येक हिस्सा दिया और यह जीत शानदार एहसास है।'
मैच का नतीजा
बता दें कि आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बना सकी। आरसीबी ने 6 रन से मैच जीतकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।