Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS Final: 18 साल का सूखा खत्म, आरसीबी ने पहली बार जीता खिताब; फाइनल में मिला IPL को नया चैंपियन

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 05:51 AM (IST)

    आरसीबी ने इतिहास रचते हुए 18 साल में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को धूल चटाई। पहले ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरसीबी ने 18 साल बाद जीता आईपीएल खिताब। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल फाइनल में इतिहास रचा गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार आईपीएल खिताब जीता। पंजाब किंग्स को फाइनल में आरसीबी ने 6 रन से हराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद हेजलवुड ने प्रियांश आर्य (24) को आउट कर पहला झटका दिया। 79 के स्कोर पर प्रभसिमरन आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर मात्र एक रन बनाकर आउट हुए। 

    क्रुणाल पांड्या का कमाल

    क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने सेट बल्लेबाज जोश इंगलिस (39) को आउट कर मैच में वापस लगा दिया। इसके बाद 17वें ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब की हार में आखिरी कील ठोक दी। पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। 

    शशांक सिंह ने लड़ी लड़ाई

    पंजाब किंग्स के लिए जोश इंगलिस के बाद शशांक सिंह ने अंत कमाल की लड़ाई लड़ी। शशांक सिंह ने 30 गेंद पर नाबाद 61 रन की पारी खेली। इस दौरान तीन चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने अंत तक पंजाब किंग्स की उम्मीद को जिंदा रखा। 

    आरसीबी की शुरुआत रही खराब

    फाइनल मुकाबले में पंजाब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। काइल जैमीसन (3/48) और अर्शदीप सिंह (3/40) की अगुआई में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 190 रन पर रोक दिया। अर्शदीप ने पारी के अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन दिए और तीन विकेट चटकाए।

    आईपीएल के 18 साल के करियर में चौथी बार फाइनल खेल रहे विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, लेकिन उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की। कोहली ने पहले नौ ओवर में केवल एक चौका लगाया और उन्होंने 18 डाट गेंद खेलीं। आरसीबी और पंजाब दोनों ही पहली बार ट्रॉफी जीतने उतरी हैं। पंजाब ने 11 साल बाद तो आरसीबी ने 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है।

    जैमीसन-चहल ने दिए झटके

    बेंगलुरु की टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा करने के मौके को गंवा दिया। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों ने एक के बाद एक विकेट गंवाए और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। फिल साल्ट (16) और विराट ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे ही ओवर में जैमीसन ने साल्ट को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया।

    इसके बाद कोहली ने मयंक अग्रवाल (24) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। पावरप्ले तक आरसीबी की टीम 55 रन बना लिए थे। इसके बाद श्रेयस ने गेंद अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज चहल को सौंपी और चहल ने अपने कप्तान का निराश नहीं किया। दूसरी ही गेंद पर उन्होंने मयंक को फंसाया और स्लाग स्वीप के चक्कर में वह डीप में अर्शदीप को कैच दे बैठे।

    चहल मयंक का किया शिकार

    चहल ने आईपीएल में सातवीं बार मयंक को आउट किया। दूसरा विकेट गिरने के बाद आरसीबी की रनों की गति थोड़ी धीमी हुई। विराट कोहली ने एक बार फिर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उनका योगदान महज 43 रन रहा, वो भी 35 गेंद में 122.85 के स्ट्राइक रेट से। उनकी पारी में सिर्फ तीन चौके लगे, जिनमें से दो नौ ओवर के बाद आए। टीम छह से 11 ओवर के बीच सिर्फ 42 रन ही जोड़ सकी।

    रजत पाटीदार (26) और लियाम लिविंगस्टन (25) भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। जैमीसन ने बेहतरीन लेंथ और विविधता से आरसीबी के बल्लेबाजों को बांधे रखा। जैमीसन के आंकड़े 17वें ओवर में थोड़ा बिगड़े जब जितेश शर्मा (24) व लिविंगस्टन ने मिलकर 23 रन बटोरे। जैमीसन ने तुरंत वापसी करते हुए लिविंगस्टन को फुल टॉस पर एलबीडब्ल्यू कर दिया।

    आखिरी ओवर में गिरे तीन विकेट

    पहले तीन ओवर में 37 रन लुटाने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में शानदार वापसी करते हुए क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड के विकेट झटके। शेफर्ड ने एक छक्का और एक चौका लगाकर स्कोर 200 के पार ले जाने की कोशिश की लेकिन अर्शदीप ने उनका भी काम तमाम कर दिया।