RCB vs PBKS Final: पंजाब ने जीता टॉस, लेकिन 'पक्का' हो गया RCB का चैंपियन बनना! समझें कैसे
RCB vs PBKS final IPL 2025 Final इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ग्रैंड फिनाले मैच आज खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मैच हो रहा है। इस मैच में पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB vs PBKS Final toss: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ग्रैंड फिनाले मैच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मैच हो रहा है। इस मैच में पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
फाइनल मैच में जैसे ही पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस (PBKS Won toss and chose bowling) ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी तो आरसीबी (RCB Winning Prediction) की जीत वहीं से तय मानी जाने लगी है। आरसीबी के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। ऐसे में जानते हैं कैसे पंजाब के टॉस जीतने से आरसीबी की जीत पक्की हो गई।
PBKS के Toss जीतते ही कैसे RCB की जीत हो गई पक्की?
दरअसल, रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी टीम (Royal Challengers Bengaluru IPL Final) चौथी बार आईपीएल का फाइनल मैच खेलने उतरी है। आरसीबी इससे पहले साल 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल फाइनल मैच खेल चुकी है, लेकिन तीनों बार उन्हें जीत नहीं मिली।
फाइनल मैच में आरसीबी की टीम इतिहास में तीनों बार रन चेज में फ्लॉप रही। केवल साल 2009 में आरसीबी ने टॉस जीता था, उस दौरान उन्होंने फील्डिंग चुनी थी। उस मैच में भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। 2011 और 2016 में आरसीबी ने टॉस गंवाया था और उन्हें विरोधी टीम द्वारा लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करने में टीम नाकाम रही थी और उन्हें फ्लॉप रन चेज की वजह से फाइनल मैच में हार मिली।
यह भी पढ़ें: IPL Final 2025: RCB के सपोर्ट में उतरे ब्रिटिश पूर्व PM ऋषि सुनक, Virat Kohli नहीं; कुछ और है कनेक्शन
इस बार यानी 2025 में ये पहली बार हो रहा है कि आरसीबी की टीम फाइनल मैच में पहले बैटिंग करने उतरी है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी की टीम 18 साल के खिताब के सूखे को खत्म कर पाती है या फिर एक बार उनके हाथों निराशा ही लगेगी।
RCB का IPL Final में इतिहास में कैसा रहा प्रदर्शन
- 2009- RCB ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी, लेकिन डेक्कन चार्जर्स से उन्हें 6 रन से फाइनल में हार मिली थी।
- 2011- RCB ने टॉस हारा था, सीएसके ने बैटिंग चुनी थी और मैच में सीएसके को 58 रन से जीत मिली थी।
- 2016- RCB ने टॉस हारा, SRH ने बैटिंग का फैसला किया। फाइनल ेमें आरसीबी को 8 रन से हार मिली।
टॉस के साथ IPL Final मैच जीतने वाली टीमें
साल 2024 आईपीएल सीजन से पहले 16 बार आईपीएल फाइनल मैच में से 10 बार टॉस जीतने वाली टीम ने खिताब भी जीता। इससे ये समझ आता है कि फाइनल मैच में टॉस अहम भूमिका निभाता है। हालांकि, ये अलग-अलग वेन्यू की पिच पर डिपेंड करता है कि टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग क्या चुनी जाएं।
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and elected to bowl first against @RCBTweets in the Grand #Final
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhbXnQ#TATAIPL | #RCBvPBKS | #TheLastMile pic.twitter.com/OG9rob7n0U
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।