Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPL Final 2025: RCB के सपोर्ट में उतरे ब्रिटिश पूर्व PM ऋषि सुनक, Virat Kohli नहीं; कुछ और है कनेक्शन

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 07:03 PM (IST)

    आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आरसीबी को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि उनकी पत्नी बेंगलुरु से हैं और उनके सास-ससुर ने उन्हें आरसीबी की जर्सी गिफ्ट की थी। दोनों टीमें पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के लिए संघर्ष करेंगी। इस रोमांचक मुकाबले पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं।

    Hero Image
    ब्रिटिश के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने RCB को किया सपोर्ट।(फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन (IPL Final 2025) का आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा है। दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें इस मैच पर टिकी है। दोनों टीमें पहले आईपीएल खिताब की तलाश में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनक ने क्यों किया RCB का सपोर्ट

    इस फाइनल को लेकर ब्रिटिश के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी काफी उत्साहित हैं। वो आरसीबी को सपोर्ट कर रहे हैं, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह विराट कोहली हैं।

    सुनक ने कहा कि मेरी शादी बेंगलुरु के परिवार से हुई है। ऐसे में आरसीबी मेरी टीम है। सुनक के मुताबिक उन्होने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति को शादी का प्रस्ताव कन्नड़ में दिया था।

    सुनक ने ये भी बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तो उनके सास-ससुर ने गिफ्ट में आरसीबी की जर्सी दी थी। इसके बाद वो हर साल आरसीबी की करीब से फॉलो कर रहे हैं।

     दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमातुल्लाह ओमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

    आरसीबी: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Closing Ceremony live: मनमोहक प्रस्‍तुति से भारतीय सेना को दिया गया सम्‍मान, देखें वीडियो