IPL 2025 Highlights: शंकर महादेवन ने लक्ष्य का गीत गाकर भारतीय सेना का बढ़ाया सम्मान, लहरो दो पर जमकर झूमे फैंस
RCB vs PBKS live cricket score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीजन में आईपीएल का एक नया चैंपियन मिलेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Final live cricket score। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में होगा। इस सीजन में आईपीएल का एक नया चैंपियन मिलेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमों ने आज तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। दोनों के बीच आईपीएल का ये 37वां मुकाबला होगा। इतिहास में खेले गए 36 मैचों में दोनों टीमों में जीत-हार का अनुपात 50-50 का रहा। दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीते है।
IPL 2025 Final live: शंकर महादेवन की प्रस्तुति ने जीता दिल
A patriotic tribute ceremony for the Indian Armed Forces 🇮🇳
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
Shankar Mahadevan with a performance worthy of the occasion 🫡#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @Shankar_Live pic.twitter.com/ywZz6l1woH
PBKS vs RCB Live: हरभजन और नवजोत ने आरसीबी फैंस के वीडियो बनाए
Navjot Singh Sidhu, Jatin Sapru and Harbhajan Singh enjoy the "RCB-RCB" Chants at Narendra Modi Stadium.
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 3, 2025
- The PyaaR of Fans for Virat Kohli and RCB ❤️ pic.twitter.com/JejqVLSqwt
PBKS vs RCB Live: आरसीबी की प्लेइंग 11
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड।
इंपैक्ट प्लेयर्स - सुयष शर्मा, रसिख डर, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट और स्विपनिल सिंह।
PBKS vs RCB Final Live: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, विजयकुमार वायशाक, अजमतुल्लाह ओमरजई, काइल जैमिसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट प्लेयर्स - प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार, सूर्यांश शेडगे और प्रवीण दुबे।
IPL 2025 Final Live: श्रेयस अय्यर का बयान
श्रेयस अय्यर ने कहा, मानसिक और शारीरिक रूप से सकारात्मक हूं। यहां के दर्शक शानदार हैं और बस इसका आनंद उठाना चाहते हैं। हमारी टीम के लड़के शानदार जोन में हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि मौके पर खरे उतरें। मैं बिलकुल ठीक हूं। हम फाइनल की तरह खेलते हैं। ट्रॉफी उठाने का दृश्य देख चुका हूं। पंजाब किंग्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
PBKS vs RCB Live: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
PBKS vs RCB Live: इसी ट्रॉफी के लिए भिड़ रही हैं दोनों टीमें
This is what they are playing for 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
The glittering #TATAIPL Trophy 🏆#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/BuwqpbljDV
IPL 2025 Closing Ceremony Live: आरसीबी फैंस का हुजूम
𝙏𝙝𝙚 𝙗𝙪𝙯𝙯 𝙞𝙨 𝙧𝙚𝙖𝙡 🥳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/KGcfHTDGxe
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
IPL Final closing ceremony live: सुंदर प्रस्तुति देकर भारतीय सेना को दिया गया सम्मान
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
PBKS vs RCB Final Live Score: फिल साल्ट अहमदाबाद वापस लौटे
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच से पहले फिल साल्ट अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपने घर रवाना हो गए थे। इस खबर से आरसीबी के फैंस काफी डर गए थे, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि फिल साल्ट दोबारा आरसीबी स्क्वॉड के साथ जुड़ गए। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सॉल्ट सोमवार की देर रात को वापस पहुंचे।
RCB vs PBKS Final Live Score: अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम?
अहमदाबाद में आज होने वाले आरसीबी बनाम पीबीकेएस के बीच आईपीएल 2025 फाइनल मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बारिश के 15-20 प्रतिशत आस है। दिन में 4 बजे के बाद बारिश की संभावना ज्यादा है। 57 प्रतिशत तक बारिश होने के चांस हैं। वहीं, 6 बजे तक 50-55 प्रतिशत बारिश अहमदाबाद में हो सकती है। वहीं, 7बजे शाम को टॉस के दौरान 5-10 प्रतिशत बारिश हो सकती है।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final live cricket score: किसने जीते सबसे ज्यादा खिताब
मुंबई इंडियंस- 5 बार जीते (2013,2015,2017,2019, 2020)
चेन्नई सुपर किंग्स- 5 बार जीते (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
कोलकाता नाइट राइडर्स-3 बार जीते (2012,2014, 2024)
सनराइजर्स हैदराबाद-1 बार- 2016
राजस्थान रॉयल्स-1 बार-2008
डेक्कन चार्जर्स-1 बार-2009
गुजरात टाइटंस-1 बार-2022
RCB vs PBKS Final Live Score Update: कोहली के निशाने पर विराट रिकॉर्ड
विराट कोहली की टीम आईपीएल 2025 फाइनल मैच में 86 रन अगर बना लेते हैं तो वह 700 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे और वह ऐसा अगर करने में सफल रहते हैं, तो वह IPL के इतिहास में इस मुकाम को तीन अलग-अलग सीजन में पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
मौजूदा समय में क्रिस गेल के साथ कोहली बराबरी पर हैं, जिन्होंने IPL 2012 और 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी (गेल ने दो बार 700+ रन बनाए हैं, कोहली ने 2016 और 2024 में 700+ रन बनाए हैं, और 2025 में 700+ रन बनाकर वह तीसरे सीजन में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे)।
RCB vs PBKS Final Live Score: टिम डेविड कर सकते फाइनल मैच मिस
आरसीबी के टिम डेविड जो पिछले दो मैच में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पाए। अब वह फाइनल मैच में भी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। मैच से पहले रजत पाटीदार ने टिम को लेकर कहा कि अभी तक हमें टिम की स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। हमारी मेडिकल टीम और डॉक्टर उनके साथ हैं और हमें आज शाम तक उनकी फिटनेस के बारे में आखिरी अपडेट मिलेगा।
RCB vs PBKS Final Live Score: कौन जीतेगा IPL 2025 Final?
आईपीएल 2025 फाइनल मैच को लेकर AI के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भविष्यवाणी की गई है। ChatGpt, Google Gemini जैसे प्लेटफॉर्म पर आरसीबी की जीत को लेकर ज्यादा संभावना लिखी गई है।
RCB vs PBKS Final Live Score: रजत पाटीदार ने मैच से पहले क्या कहा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने IPL 2025 फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि पूरी टीम अपना सब कुछ झोंक देगी ताकि अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए खिताब जीत सके।
RCB vs PBKS Final Live Score: पर्पल कैप पर कब्जा कर सकते जोश हेजलवुड
आईपीएल 2025 की पर्पल कैप अभी गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 25 विकेट लिए। आरसीबी के जोश हेजलवुड जिन्होंने 21 विकेट ले लिए हैं, वह आज फाइनल में 5 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा कर सकते हैं।
RCB vs PBKS Final Live Score: श्रेयस अय्यर की माता का खास मैसेज
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की माता ने एक खास मैसेज दिया है। पंजाब किंग्स की ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनकी मम्मी और बहन पंजाब की टीम को बेस्ट विश दे रहे हैं। श्रेयस की मम्मी ने कहा कि बस जीतना है। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
𝘽𝙖𝙨 𝙅𝙚𝙚𝙩𝙣𝙖 𝙃𝙖𝙞! 👊#RCBvPBKS #PunjabKings #IPL2025 #BasJeetnaHai pic.twitter.com/Lpu4PIukIt
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 2, 2025
IPL 2025 Final live cricket score: 15 साल में दूसरी बार हो रहा ऐसा
आईपीएल इतिहास के 15 साल में ये दूसरी बार होने जा रहा है कि दोनों आईपीएल फाइनलिस्ट टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता। इससे पहले साल 2016 में आरसीबी बनाम एसआरएच ने ये कारनामा किया था।
IPL 2025 Final live cricket score: प्लेऑफ इतिहास
- RCB- 17 मैच- 7 जीत- 10 हारी (आरसीबी ने इतिहास में 3 बार फाइनल में प्रवेश किया- 2009,2011, 2016)
- PBKS- 6 मैच-2 जीती- 4 हारी (पंजाब ने 2008 और 2014 के बाद अब तीसरी बार टॉप 4 में जगह बनाई)
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final live cricket score: क्लोजिंग सेरेमनी होगी ऑपरेशन सिंदूर के नाम
आईपीएल 2025 फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रखी गई है। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को इनवाइट किया गया है। हालांकि, अब तक इनके सेरेमनी में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पूरे तिरंगे रंग की लाइट से सजाया जाएगा और सिंगर शंकर महादेवन अपनी आवाज से समा बांधते नजर आएंगे।
IPL 2025 Final live cricket score: फाइनल मैच कौन कर सकता मिस?
आरसीबी की टीम से टिम डेविड आज आईपीएल 2025 फाइनल का मैच मिस कर सकते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के फाइनल मैच खेलने पर संशय है। चहल को क्वालीफायर-2 मैच में खेलने उतरे थे, लेकिन वह टीम को कुछ खास मदद नहीं दिला सके थे। चहल की जगह बैक अप के लिए हरप्रीत बररार उपलब्ध हैं।
IPL 2025 Final live cricket score: 3 जून से बन रहा विराट कनेक्शन
3 जून यानी आज आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद में पंजाब और आरसीबी के बीच होना है। इस मैच में 3 जून की तारीख का आरसीबी के विराट कोहली से खास कनेक्शन बन रहा है। 3 जून यानी 3-06-2025 (अगर इन्हें पल्स किया जाए 3+6+2+2+5=18), ये 18 बनता है जो कि विराट कोहली की जर्सी का नंबर है। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि आज आरसीबी को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final live: आरसीबी-पंजाब की संभावित प्लेइंग-11
RCB- विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
PBKS- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्यक
RCB vs PBKS Final live cricket score: अहमदाबाद में आरसीबी का रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी की टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें तीन मैच में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले है, जिसमें से 4 मैच में उन्हें जीत और 2 मैच में हार झेली है। एक मैच टाई पर खत्म हुआ।
RCB vs PBKS Final live cricket score: कितने बजे से खेला जाएगा आरसीबी-पंजाब का फाइनल?
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच मंगलवार, 3 जून को रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।
IPL 2025 Final live cricket score: दोनों टीमें कितनी बार आमने-सामने?
- मैच खेले गए कुल- 36
- पंजाब ने जीते- 18
- आरसीबी ने जीते-18
फाइनल रिकॉर्ड कैसा रहा है दोनों टीमों का-
- आरसीबी ने 3 बार फाइनल खेला- तीनों में हार मिली।
- पंजाब ने एक बार फाइनल खेला- उसमें उसे हार मिली।
RCB vs PBKS Final live cricket score: अगर बारिश हुई तो क्या होगा?
अगर आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच में बारिश की वजह से मैच में रुकावट आई तो 120 मिनट का एक्ट्रा टाइम मिलेगा कि ये मैच पूरा हो सके, लेकिन अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो फिर फाइनल का मैच रिजर्व डे पर चला जाएगा और इस प्रकार 4 जून को फाइनल का मैच खेला जाएगा।
अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता तो फिर लीग स्टेज में अंक तालिका पर नंबर-1 की टीम को आईपीएल 2025 का चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा। यानी कि पंजाब किंग्स की टीम ने 14 में से 9 मैच में जीत हासिल कर पहला पायदान हासिल किया हुआ है, ऐसे में उन्हें इससे फायदा होगा।
RCB vs PBKS LIVE update: अहमदाबाद का मौसम डरा रहा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश फाइनल मैच का मैच किरकिरा कर सकती है। आज दोपहर में बारिश होने के 62 प्रतिशत संभावना है। आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे। शाम होने तक बारिश की संभावना कम हो जाएगी। 5-10 प्रतिशत शाम को अहमदाबाद में बारिश की उम्मीदें हैं, लेकिन फिर भी बारिश का खतरा फाइनल मैच में मंडरा रहा है।
RCB vs PBKS Final live cricket score: पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतना दोनों टीमों का लक्ष्य
पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें दोनों ही अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी को जीतना चाहेगी। आज तक दोनों टीमों ने एक बार भी ये खिताब नहीं जीता है। पंजाब किंग्स ने केवल एक बार 2014 में आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि आरसीबी की टीम 2009,2011 और 2016 में इससे पहले आईपीएल का फाइनल मैच खेल चुकी है।
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final live cricket score: आज आईपीएल 2025 का फाइनल मैच
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रात 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।