Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, RCB के लिए ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्‍लेबाज

    Updated: Tue, 27 May 2025 11:29 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक खास कीर्तिमान स्‍थापित किया। कोहली आरसीबी के लिए 9000 रन पूरे करने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 24वां रन पूरा करते ही अपने नाम रिकॉर्ड किया।

    Hero Image
    विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 9000 रन पूरे किए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। विराट कोहली ने मंगलवार को अपने टी20 करियर में एक खास उपलब्धि जोड़ी। कोहली एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 टी20 रन पूरे करने वाले पहले बल्‍लेबाज बने।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ इकाना स्‍टेडियम पर आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली 2008 से आईपीएल में आरसीबी के साथ हैं और उन्‍हें 9000 रन पूरे करने के लिए 24 रन की दरकार थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली का बेजोड़ प्रदर्शन

    विराट कोहली ने आसानी से 24 रन पूरे करते हुए आरसीबी के लिए 9000 टी20 रन पूरे किए। इस 9000 रन में आईपीएल के 8609 रन और चैंपियंस लीग टी20 के 424 रन शामिल हैं। चैंपियंस लीग अब खेली नहीं जाती है। पता हो कि आईपीएल में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli टेस्ट रिटायरमेंट के बाद किस हालत में हैं? करीबी ने कर दिया खुलासा, कहा- 'वो इस समय सबसे ज्यादा...'

    एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

    • 9030 रन - विराट कोहली, आरसीबी
    • 6060 रन - रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस
    • 5934 रन - जेम्‍स विंसे, हैंपशायर
    • 5528 रन - सुरेश रैना, सीएसके
    • 5314 रन - एमएस धोनी, सीएसके

    8वां अर्धशतक जड़ा

    बता दें कि विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्‍ले से एक के बाद एक रिकॉर्ड निकलते जा रहे हैं। कोहली ने आरसीबी के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल और फाफ डू प्‍लेसी की बराबरी कर ली है। कोहली ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 8वां अर्धशतक जमाया।

    आरसीबी के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक

    • 11 - विराट कोहली, 2016
    • 8* - विराट कोहली, 2025
    • 8 - क्रिस गेल, 2012
    • 8 - फाफ डू प्‍लेसी, 2023
    • 8 - विराट कोहली, 2023

    यशस्‍वी को पछाड़ा

    विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल में रन चेज के दौरान सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने की उपलब्धि अपने नाम की। कोहली ने मौजूदा सीजन में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए पांचवां अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने यशस्‍वी जायसवाल को पछाड़ा, जिन्‍होंने 4 अर्धशतक जमाए थे।

    मौजूदा आईपीएल में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सबसे ज्‍यादा अर्धशतक

    • 5* - विराट कोहली
    • 4 - यशस्‍वी जायसवाल
    • 3 - अभिषेक शर्मा
    • 3 - फिल सॉल्‍ट
    • 3 - जोस बटलर

    यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने शतक पूरा करने के बाद मनाया अनोखा जश्‍न, वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी की कर डाली नकल - Video