Rishabh Pant ने शतक पूरा करने के बाद मनाया अनोखा जश्न, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की कर डाली नकल - Video
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में शतक जड़कर अपनी उपयोगिता साबित की। पंत ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चौका जमाकर शतक पूरा किया और फिर बैक फ्लिप लगाकर इसका जश्न मनाया। पंत से पहले शायद ही किसी क्रिकेटर ने इस तरह का जश्न मनाया। इसका वीडियो वायरल हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरकार अपनी लय हासिल की। आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंत ने केवल 54 गेंदों में शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैच में 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 118 रन बनाए।
पंत के लिए मौजूदा टूर्नामेंट किसी बुरे सपने की तरह बीत रहा था, लेकिन आखिरी मैच में एलएसजी के कप्तान ने ऐसी पारी खेली जिसका इंतजार लखनऊ के दर्शकों को पिछले 13 मैचों से था। पंत के तू्फानी शतक और मिचेल मार्श (67) के अर्धशतक की बदौलत लखनऊ ने आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट पर 227 रन बनाए, जो इकाना में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है।
शतक का जोरदार जश्न
पंत आइपीएल के सबसे खराब दौर से गुजर रहे थे, लेकिन लखनऊ में आठवें और लीग के आखिरी मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तूफानी शतक जड़कर यह बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें स्टार खिलाड़ी माना जाता है।
यह भी पढ़ें: 'पंत बहुत देर करदी आते-आते', लखनऊ के कप्तान का आरसीबी के खिलाफ तूफानी शतक, फिर किया स्पाइडर मैन वाला काम
पंत का बल्ला रन उगल रहा है तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक था, लेकिन एक कसक सभी के मन में थी शायद विरोधी टीमों के प्रशंसक के दिल में भी कि... हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी। सिर्फ एक मैच से एलएसजी शीर्ष-चार में जगह बनाने से चूक गई।
लखनऊ प्लेऑफ से चूकी
इस मुकाबले से पहले पंत ने 13 मैचों की 12 पारियों में करीब 12 के औसत से सिर्फ 151 रन जोड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.8 था। ऋषभ की खराब बल्लेबाजी का ही परिणाम रहा कि लखनऊ लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
हालांकि, इंग्लैंड दौरे से पहले पंत ने यादगार पारी खेलकर चयन समिति के भरोसे को कायम रखा है। पंत ने 29 गेंदों पर पांच चौके व तीन छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने दूसरा अर्धशतक पूरा करने में सिर्फ 24 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और तीन छक्के जड़े।
पंत का जोरदार सेलिब्रेशन
इसके साथ ही पंत 54 गेंदों पर शतक जमाने वाले लखनऊ के पहले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने शतक पूरा करने के बाद जिस अंदाज में फ्लिप कर जश्न मनाया, वह क्षण देखने लायक था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। हालांकि, ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी केविन सिंक्लेयर के सेलिब्रेशन की नकल की।
When he hits, they stay as hit 😍
A 𝗣𝗮𝗻𝘁𝗮𝘀𝘁𝗶𝗰 𝘄𝗮𝘆 𝘁𝗼 𝗴𝗲𝘁 𝘁𝗼 𝗮 💯
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RishabhPant17 pic.twitter.com/Hka9HBgpFy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर अपने फ्लिप सेलिब्रेशन के लिए मशहूर हैं। सिंक्लेयर ने दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करने के बाद कई बार अपनी करतब बाजी दिखाकर क्रिकेट जगत को हैरान किया है। अब पंत भी उनके क्लब से जुड़ गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।