Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंत बहुत देर करदी आते-आते', लखनऊ के कप्तान का आरसीबी के खिलाफ तूफानी शतक, फिर किया स्पाइडर मैन वाला काम

    ऋषभ पंत ने इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेली है और अपना शतक पूरा किया। ये उनका इस सीजन का पहला शतक है। शतक जमाने के बाद पंत ने कार्टवील करते हुए जश्न मनाया जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 27 May 2025 09:22 PM (IST)
    Hero Image
    ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ जमाया शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीजन के अपने आखिरी मैच में शतक जमाया है। उनकी इस पारी के दम पर लखनऊ ने विजयी विदाई की हुंकार भरी है, लेकिन देखा जाए तो पंत का ये शतक काफी देर से आया है। उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पूरे सीजन पंत फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन मंगलवार को आखिरी मैच में उन्होंने अपना असली रूप दिखाया जो अगर पहले दिखा देते तो शायद हालत कुछ और होते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पंत ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और तीसरे नंबर पर आए। पंत को अपना गेम खेलने का समय मिला और उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। पंत ने पूरा समय लेते हुए पैर जमाए और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इसके लिए उन्होंने कुल 54 गेंदों का सामना किया।

    यह भी पढे़ं-IPL 2025: 'मैं फूट-फूटकर रोया...', CSK के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद 'थाला' के चहेते क्रिकेटर ने किया खुलासा

    पंत का सेलिब्रेशन

    शतक जमाने के बाद पंत ने अपना हेलमेट उतारा और बल्ला दिखाने के बाद उसे नीचे रखा। इस दौरान सभी के मन में सवाल था कि पंत क्या करने वाले हैं। पंत ने फिर सोमरसॉल्ट किया जिस तरह स्पाइडर मैन करता है। ये देख मैदान पर मौजूद हर कोई हंसने लगा। उनके साथ निकोलस पूरन भी पंत के इस सेलिब्रेशन को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए। फिर दोनों एक दूसरे के गले गए गए। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है।

    इसी के साथ पंत लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में शतक जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्विंटन डी कॉक (नाबाद 140), मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 124), मिचेल मार्श (117), केएल राहुल (नाबाद 103) ने इस फ्रेंचाइजी के लिए शतक जमाया है। ये पंत का नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरा शतक है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पंत अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उनके साथ सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन हैं। पंत ने आईपीएल में कुल दो ही शतक जमाए हैं और ये दोनों तीसरे नंबर पर आए हैं।

    लखनऊ का विशाल स्कोर

    पंत ने इस मैच में नाबाद 118 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और आठ छक्के मारे। उनकी इस पारी के दम पर लखनऊ ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। पंत ने इस मैच में मिचेल मार्श के साथ 78 गेंदों पर 152 रनों की साझेदारी की। मार्श ने इस मैच में 37 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- 'सुपरनोवा मत बनना वैभव', 14 साल के लड़के की बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज कप्तान, दी करियर बनाने वाली सलाह