Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: 'मैं फूट-फूटकर रोया...', CSK के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद 'थाला' के चहेते क्रिकेटर ने किया खुलासा

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:12 PM (IST)

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का आईपीएल 2025 में सबसे खराब प्रदर्शन रहा। पांच बार की चैंपियन सीएसके आईपीएल इतिहास में पहली बार प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर रही। सीएसके के दिग्‍गज क्रिकेटर ने बताया कि वो फ्रेंचाइजी के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन से निराश थे और अकेले में बैठकर फूट-फूटकर रोए। उन्‍होंने साथ ही अगले सीजन में दमदार वापसी की उम्‍मीद जताई।

    Hero Image
    रविचंद्रन अश्विन और विजय शंकर एकसाथ (Pic Credit- CSK X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के स्‍टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने स्‍वीकार किया कि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन उम्‍मीद के मुताबिक अच्‍छा नहीं रहा। एक फैन ने अश्विन से सीएसके परिवार छोड़ने को कहा, जिस पर अनुभवी ऑलराउंडर ने प्रतिक्रिया दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। सीएसके आईपीएल 2025 में पहली बार इतिहास में प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर रही। अश्विन ने 9 मैचों में केवल सात विकेट चटकाए और बल्‍ले से 33 रन का योगदान दिया।

    फैन का अजीब गुजारिश

    एक यूट्यूब लाइव सत्र के दौरान फैन ने कमेंट किया, 'प्रिय अश्विन, काफी प्‍यार के साथ, कृपया मेरे सीएसके परिवार को छोड़ दें।' ऑफ स्पिनर ने इस बात को नजरअंदाज करने के बजाय अपने संघर्षों के बारे में बताया और कहा कि वो इस संदेश के पीछे की भावना को समझते हैं। उन्‍होंने साथ ही कहा कि वो टीम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ नतीजे चाहते हैं और अगले सीजन में वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    यह भी पढ़ें: चेन्नई से इस स्टार ने ली विदाई, जाते-जाते लिखा भावुक पोस्ट, इन खास लोगों को कहा- थैंक्यू

    अश्विन का जवाब

    मैं इस संदेश के पीछे के प्‍यार को समझता हूं। मैं स्‍पष्‍ट करना चाहता हूं कि मैं भी टीम की परवाह करता हूं। मैं इस अभियान को खराब नहीं जाने दूंगा। मैंने कड़ी मेहनत की और जानता हूं कि कहां सुधार करना हैं। मैंने पावरप्‍ले में सबसे ज्‍यादा रन खर्च किए और अगले सीजन में अपनी गेंदबाजी में ज्‍यादा विकल्‍प जोडूंगा। अगर गेंदबाजी मिली तो करूंगा और बल्‍लेबाजी मिली तो योगदान दूंगा। मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

    गहरा दुख पहुंचा

    अश्विन ने साथ ही कहा कि सीएसके से उनका लगाव काफी ज्‍यादा है और एक आईपीएल खिलाड़ी होने के नाते वो काफी निराश हैं। उन्‍होंने फ्रेंचाइजी के साथ अपनी लंबी पारी को याद किया, जिसमें खिताब जीतना और प्‍लेऑफ क्‍वालीफिकेशन शामिल है। उन्‍होंने कहा कि इस सीजन के नतीजे से वो बेहद दुखी हैं।

    अश्विन ने कहा, 'मैं 2009 से सीएसके के साथ हूं और सात साल तक खेला। मैंने इस टीम के साथ सफलता देखी और यह पहला मौका है जब इतनी निराशा महसूस की। यही वजह है कि मैं अकेला बैठा और फूट-फूटकर रोया। मुझे किसी की कल्‍पना से ज्‍यादा इस टीम की चिंता है और मेरा अब ध्‍यान इस पर है कि अगले सीजन में क्‍या करना है।'

    यह भी पढ़ें: CSK vs GT: युवाओं के दम पर चेन्नई ने गुजरात को दी मात, जीत के साथ खत्म किया सीजन

    comedy show banner