CSK vs GT: युवाओं के दम पर चेन्नई ने गुजरात को दी मात, जीत के साथ खत्म किया सीजन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-2025 के अपने आखिरी मैच में दमदार खेल दिखाते हुए गुजरात टाइटंस को उसके ही घर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हरा दिया। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। इस हार से उसके टॉप-2 में जाने के अभियान को झटका लगा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान गुजरात टाइटंस को 83 रनों मात देते हुए आईपीएल-2025 का अंत जीत के साथ किया है। युवा बल्लेबाजों के दम पर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई।
चेन्नई के लिए डेवन कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी पारी खेली और 23 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। युवा आयुश महात्रे ने 17 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए।
सामने आई गुजरात की कमजोरी
इस मैच में गुजरात की कमजोरी भी उजागर हो गई जो प्लेऑफ में उसके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। अभी तक गुजरात की टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों का उसकी सफलता में अहम रोल रहा है। कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन या जोस बटलर, किसी न किसी के बल्ले ने इस टीम को बचाया है, लेकिन चेन्नई के खिलाफ ये तीनों फेल हो गए और गुजरात के मिडिल ऑर्डर की कलाई खुल गई।
सबसे पहले कप्तान गिल आउट हुए। 24 के कुल स्कोर पर अंशुल कम्बोज ने उन्हें उर्विल पटेल के हाथों आउट कराया। स्कोरबोर्ड में पांच रनों का ही इजाफा हुआ था कि खलील अहमद ने बटलर को पवेलियन की राह दिखा दी। कम्बोज ने फिर शेरफाने रदरफोर्ड को आउट कर दिया। वह तीन रन ही बना सके।
जडेजा ने दिए दोहरे झटके
अभी तक सुदर्शन एक छोर पर टिके थे और उम्मीद थी कि शाहरुख खान के साथ मिलकर वह टीम की नैया पार लगा देंगे। हालांकि, धोनी ने 11वें ओवर में जडेजा को बुलाया और उन्होंने इसी ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज गुजरात को बैकफुट पर धेकल दिया। पहली गेंद पर उन्होंने शाहरुख को मथीसा पथिराना के हाथों कैच कराया। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 15 गेंदों पर 19 रन ही बना सका जिसमें दो छक्के शामिल रहे।
सुदर्शन को जडेजा ने चौथी गेंद पर शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 28 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 41 रन बनाने में सफल रहा। यहां से गुजरात की टीम बिखर गई और फिर लगातार विकेट खोती रही। राहुल तेवतिया 14, राशिद खान 12, जेराल्ड कोएट्जी पांच, अरशद खान 20 और साई किशोर तीन रन ही बना सके।
चेन्नई के बल्लेबाजों का कहर
इससे पहले, चेन्नई के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। आयुष ने दूसरा ओवर फेंकने आए अरशद खान के ओवर में तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 28 रन ठोक टीम की सोच दर्शा दी थी। हालांकि, वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर प्रसिद कृष्णा का शिकार हो गए। उनका विकेट चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 44 के कुल स्कोर पर गिरा। कॉन्वे को फिर उर्विल पटेल का साथ मिला जो 19 गेंदों पर 37 रन ठोक आउट हो गए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने चार चौके और दो छक्के मारे।
शिवम दुबे आठ गेंदों पर 17 रनों का ही योगदान दे सके। कॉन्वे ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके। उन्होंने 35 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों पर चार चौके औऱ पांच छक्कों की मदद से 57 रन बना टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा ने भी अंत में 18 गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।